Coronavirus India Latest Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47 हजार 905 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कल 52 हजार 718 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसी के साथ देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 फीसदी हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 86 लाख 83 हजार 917 हो गई. वहीं, अबतक एक लाख 28 हजार 121 लोगों की मौत हो चुकी है. अब 5363 मामलों में कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,89,294 रह गए हैं. ठीक हुए मामलों की संख्या 80 लाख 66 हजार 502 हो गई है.
रिकवरी दर बढ़कर हुई 92.79 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 हजार से कम है. मंत्रालय ने कहा, "सिर्फ 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 20 हजार से अधिक इलाजरत मामले हैं. दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में 50 हजार से अधिक इलाजरत मामले हैं."
70 प्रतिशत मामले महज दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और मील का पत्थर पार करते हुए भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 106 दिनों के बाद पहली बार 5 लाख से नीचे आ गई है, जो अब कुल मामलों का केवल 5.73 प्रतिशत रह गया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे के अंतराल में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हजार 905 नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले महज दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के हैं, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, जहां अब तक के सर्वाधिक 8,593 दैनिक नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Updates: दुनिया में पिछले 24 घंटों में सामने आए सवा 6 लाख नए केस, अबतक 13 लाख लोग मरे
कोरोना वायरस से बार और रेस्टोरेंट पर पड़े असर को वेट्रेस ने खास पोज में दर्शाया, तस्वीर हुई वायरल