Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
Coronavirus India Latest News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर
LIVE
![Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/90f906aa3ecadba5cefdca7816ad2f7b_original.jpg)
Background
UPSC परीक्षा 10 अक्टूबर तक स्थगित
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 10 अक्टूबर 2021 तक स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी.
बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना की वजह से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.
भारत में 23 मई तक कोविड मामलों में कमी होगी : न्यू कैंब्रिज ट्रैकर
कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल के एक नए ट्रैकर ने अनुमान लगाया है कि भारत में नए कोविड मामलों की संख्या चरम पर है और दो सप्ताह के पूवार्नुमान की अवधि में 23 मई तक गिरावट का रुख देखा जाएगा. ट्रैकर ने कहा कि लेकिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच संक्रमण को लेकर पर्याप्त अंतर है.
CM योगी का दावा- 12 दिनों में कम हुए एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राज्य में पिछले 12 दिनों के अंदर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,000 कम हुई है. प्रदेश सरकार ने ट्रेस, टेस्ट, एंड ट्रीट की नीति के आधार पर दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित किया है. प्रदेश में 1.43 करोड़ टीके 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को और 2,65,745 टीके 18-45 साल के लोगों को अभी तक लगाए गए हैं. दूर दराज के केंद्रों की आवश्यकता के लिए हम लोगों ने प्रदेश के अंदर अब तक 20,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं."
झारखंड को केवल 1 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का फैसला
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हमने 25 लाख कोवैक्सीन और 25 लाख कोविशील्ड का ऑर्डर दिया. हमें 1,34,000 कोवैक्सीन और 1,00,000 कोविशील्ड मिले. इससे हम कितने लोगों को वैक्सीन दे पाएंगे? केंद्र सरकार 1057 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लेती है लेकिन झारखंड को केवल 1 ऑक्सीजन प्लांट दिया जाएगा."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)