Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
Coronavirus India Latest News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर
LIVE
Background
Coronavirus India Latest News LIVE: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काल बनकर लोगों पर टूट रहा है. देश में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोग महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. हालांकि कोरोना मामलों की रफ्तार पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ी सी कम हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर और मौतों की संख्या भी घटी है. यूपी में कल संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया.
भारत के टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर
देश के करीब 54 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है. 11 मई को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 561347, उसके बाद कर्नाटक में 587472, केरल में 424309, उत्तर प्रदेश में 216057 और राजस्थान में 205730 एक्टिव केस थे.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हो गईं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए. इससे पहले मंगलवार को कोविड के 40,956 मामले आए था, 793 मौतें हुईं थी. राज्य में कल 58,805 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई. 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है. प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट पर 12 विपक्षी दलों का PM मोदी को खत, जानिए क्या सुझाव दिए
Corona Vaccination: देश में अबतक 17.70 करोड़ टीके लगे, 17.70 लाख डोज कल दी गई
UPSC परीक्षा 10 अक्टूबर तक स्थगित
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 10 अक्टूबर 2021 तक स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी.
बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना की वजह से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.
भारत में 23 मई तक कोविड मामलों में कमी होगी : न्यू कैंब्रिज ट्रैकर
कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल के एक नए ट्रैकर ने अनुमान लगाया है कि भारत में नए कोविड मामलों की संख्या चरम पर है और दो सप्ताह के पूवार्नुमान की अवधि में 23 मई तक गिरावट का रुख देखा जाएगा. ट्रैकर ने कहा कि लेकिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच संक्रमण को लेकर पर्याप्त अंतर है.
CM योगी का दावा- 12 दिनों में कम हुए एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राज्य में पिछले 12 दिनों के अंदर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,000 कम हुई है. प्रदेश सरकार ने ट्रेस, टेस्ट, एंड ट्रीट की नीति के आधार पर दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित किया है. प्रदेश में 1.43 करोड़ टीके 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को और 2,65,745 टीके 18-45 साल के लोगों को अभी तक लगाए गए हैं. दूर दराज के केंद्रों की आवश्यकता के लिए हम लोगों ने प्रदेश के अंदर अब तक 20,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं."
झारखंड को केवल 1 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का फैसला
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हमने 25 लाख कोवैक्सीन और 25 लाख कोविशील्ड का ऑर्डर दिया. हमें 1,34,000 कोवैक्सीन और 1,00,000 कोविशील्ड मिले. इससे हम कितने लोगों को वैक्सीन दे पाएंगे? केंद्र सरकार 1057 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लेती है लेकिन झारखंड को केवल 1 ऑक्सीजन प्लांट दिया जाएगा."