Coronavirus Live Updates: दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के कई मामले, बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन
Coronavirus India Latest News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है. एक्टिव मामलों की संख्या कम जरूर हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसलिए खतरा अभी बरकरार है. कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
![Coronavirus Live Updates: दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के कई मामले, बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन Coronavirus Live Updates: दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के कई मामले, बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/f1d0bdf0c6b1846a599437aaacf5f556_original.png)
Background
उत्तराखंड में 4785 नए कोविड मामले सामने आए
स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड अमित नेगी ने बताया कि कल प्रदेश में 4785 नए कोविड मामले सामने आए और 7019 मरीज रिकवर हुए हैं. ई-संजीवनी को हम काफी बढ़ावा दे रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी 15% पर आ गई है. कल प्रदेश में 35,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए.
ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की हुई किल्लत
दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली में कोरोना के हालातों पर चल रही सुनवाई के दौरान कोरोना के चलते फैल रहे ब्लैक फंगस के मामलों के मुद्दे पर भी सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की भी किल्लत हो गई है, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा कि अगर इन दवाइयों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर होता है तो फिर आखिर इन दवाइयों की इतनी किल्लत कैसे हो गई. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि उसके पास इन दवाइयों का कितना स्टॉक मौजूद है और फिलहाल अभी ताजा स्थिति क्या है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की अधिकतम कीमत तय करने के मुद्दे पर भी सुनवाई की.
UP Corona Update
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ''पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 282 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 91.4% है.'' उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ''कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन में रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं.''
पुडुचेरी में आज कोरोना के 1,759 नए मामले सामने आए हैं
कोरोना संक्रमित होने पर 3 महीने बाद लगेगी दूसरी डोज
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने घोषणा की है कि टीकाकरण की पहली खुराक के बाद कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को, कोविड- 19 बीमारी से क्लिनिकल रिकवरी के बाद दूसरी खुराक को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 (NEGVAC) के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है. नई सिफारिशों के अनुसार, बीमारी से उबरने के बाद कोविड-19 टीकाकरण को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)