Coronavirus Live Updates: दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के कई मामले, बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन

Coronavirus India Latest News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है. एक्टिव मामलों की संख्या कम जरूर हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसलिए खतरा अभी बरकरार है. कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज Last Updated: 19 May 2021 02:37 PM
उत्तराखंड में 4785 नए कोविड मामले सामने आए

स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड अमित नेगी ने बताया कि कल प्रदेश में 4785 नए कोविड मामले सामने आए और 7019 मरीज रिकवर हुए हैं. ई-संजीवनी को हम काफी बढ़ावा दे रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी 15% पर आ गई है. कल प्रदेश में 35,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए.

ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की हुई किल्लत

दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली में कोरोना के हालातों पर चल रही सुनवाई के दौरान कोरोना के चलते फैल रहे ब्लैक फंगस के मामलों के मुद्दे पर भी सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की भी किल्लत हो गई है, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा कि अगर इन दवाइयों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर होता है तो फिर आखिर इन दवाइयों की इतनी किल्लत कैसे हो गई. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि उसके पास इन दवाइयों का कितना स्टॉक मौजूद है और फिलहाल अभी ताजा स्थिति क्या है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की अधिकतम कीमत तय करने के मुद्दे पर भी सुनवाई की.

UP Corona Update

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ''पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 282 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 91.4% है.'' उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ''कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन में रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं.''

कोरोना संक्रमित होने पर 3 महीने बाद लगेगी दूसरी डोज

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने घोषणा की है कि टीकाकरण की पहली खुराक के बाद कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को,  कोविड- 19 बीमारी से क्लिनिकल रिकवरी के बाद दूसरी खुराक को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 (NEGVAC) के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है. नई सिफारिशों के अनुसार, बीमारी से उबरने के बाद कोविड-19 टीकाकरण को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा. 

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को बुधवार को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की. प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि, ब्लैक फंगस के कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने, कोविड-19 व ब्लैक फंगस का एकीकृत व समन्वित उपचार किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहा है मौत का ग्राफ

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक मई से 15 मई यानी 15 दिन में 1478 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. मरने वालों में 964 पुरुष और 514 महिलाएं हैं. 2021 के शुरुआती चार माह के मुकाबले यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा है. क्योंकि साल 2021 में 15 मई तक 3820 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये गए हैं, लेकिन इनमें से कितने लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई, इसका सटीक आंकड़ा स्वास्थ्य महकमे के पास भी नहीं है. क्योंकि, कई लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत बुखार आने से हुई, लेकिन उनकी कोरोना जांच नहीं हुई.

केजरीवाल की टिप्पणी के बचाव में उतरे सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंगापुर में मिले कोरोना वायरस के 'नये' स्वरूप को बच्चों के लिए 'बेहद खतरनाक' बताने वाली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों का बुधवार को बचाव किया. साथ ही भाजपा एवं उसकी सरकार पर इस मु्द्दे को लेकर 'घटिया राजनीति' करने का आरोप लगाया. सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और केंद्र के बयान एवं प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि वे सिंगापुर में अपनी 'छवि' को लेकर 'चिंतित' है और भारत में बच्चों को लेकर नहीं. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल ने वायरस के सिंगापुर में मिले स्वरूप और बच्चों के बारे में बात की. मुद्दा सिंगापुर नहीं बल्कि बच्चे हैं.''

SIS इंडिया ने कर्मचारियों के लिए बनाया कोविड फंड

कंपनी सुरक्षा और खुफिया सेवा (एसआईएस), भारत ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक कोविड कल्याण कोष बनाया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान भी शुरू कर दिया है और इस महीने तक 50,000 का लक्ष्य पूरा करने की संभावना है.

दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मामले

दिल्ली में भी म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले सामने आए हैं. एम्स में ब्लैक फंगस के 75-80 मामले, मैक्स अस्पताल में 50 मामले, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 10 मामले सामने आए हैं. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों से दी है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की



दिल्ली में तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेगी केजरीवाल सरकार

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाएंगे. साथ ही पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन करेंगे."

हरियाणा में 691 ऑक्सीजन बेड और 242 वेंटिलेटर खाली

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'हमारी 5,000 टीमें घर-घर जा रही हैं. लगभग 3 लाख परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. हमारे पास 12,000 के करीब बिना ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं. 4,274 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. ICU वाले 691 ऑक्सीजन बेड खाली हैं और 242 वेंटिलेटर खाली हैं. किसी चीज की कमी नहीं है.'

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा- कांग्रेस, कोरोना के साथ मिली है

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'कांग्रेस, कोरोना के साथ मिली है. इनके नेताओं के बयान यह लड़ाई लड़ रहे लोगों का उत्साह कम करने वाले हैं. इस लड़ाई के मुखिया PM पर भी वे रोज प्रहार कर रहे हैं. वे कोरोना के खिलाफ जंग को बाधित करना चाहते हैं. वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.'

बिहार के गोपालगंज जेल पहुंचा कोरोना, 2 दिनों में 139 कैदी संक्रमित

बिहार में संक्रमण का दायरा अब जेल तक भी पहुंचने लगा है. बिहार के गोपालगंज जिला स्थित जेल में 139 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिन्हें अब अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जेल अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि सोमवार को 86 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि इसके एक दिन बाद यानी मंगलवार को और 53 कैदी संक्रमित मिले हैं.

यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ 3 सरकारी शिक्षकों की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान केवल तीन सरकारी शिक्षकों ने कोविड के कारण दम तोड़ा. यह विभिन्न प्रमुख शिक्षक निकायों द्वारा किए गए दावों के विपरीत है कि ड्यूटी के दौरान संक्रमण के कारण कम से कम 1600 कर्मचारियों की मौत हो गई. बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा कि इसकी संख्या राज्यभर के जिलाधिकारियों द्वारा अब तक प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर आधारित है.

कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का निधन

राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का आज सुबह निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनका उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. तीन बार विधायक रहे मीणा के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं.

तेजस्वी ने अपने आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, कहा- सरकार इसे चलाए

RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार से अपील है कि इसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए क्योंकि मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. सारा इंतजाम हो गया है, सरकार से आग्रह है कि इसे चलाए.''

भारत में हफ्ते में कोविड के नए मामले 13% कम, फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा: WHO

भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड के नए मामलों में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई लेकिन फिर भी संक्रमण के नए मामले दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत में ही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह बात कही है. पिछले सप्ताह दुनियाभर में जहां 48 लाख से कुछ अधिक नए मामले सामने आए और मौत के नए मामले 86,000 से नीचे रहे. पिछले से पिछले हफ्ते के मुकाबले यह क्रमश: 12 फीसदी और पांच फीसदी घटा है.

भारतीय वायुसेना का एंटोनोव AN32 मेडिकल सप्लाई के साथ रायपुर में लैंड किया.



इज़राइल से लगभग 3 टन ऑक्सीजन उपकरण और चिकित्सा आपूर्ति की एक और खेप भारत पहुंची.



सफदरजंग अस्पताल में DRDO की सहायता से नया PSA प्लांट स्थापित किया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर वहां करोना की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा, सफदरजंग अस्पताल में DRDO की सहायता से नया PSA प्लांट  स्थापित किया गया है. AIIMS और RML के बाद यह तीसरा प्लांट है, बाकी 2 भी जल्द तैयार हो जाएंगे. एक महीने के अंदर सफदरजंग में इससे दोगुनी क्षमता वाला 2 मीट्रिक टन का एक और प्लांट स्थापित हो रहा है.

‘ध्यान भटाकाओ, झूठ फैलाओ’ केंद्र सरकार की नीति- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ.’’

"दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के लिए नहीं बोलते"

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर और भारत ठोस भागीदार रहे हैं. हालांकि, जिन्हें ठीक पता होना चाहिए उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां हमारी लंबी साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मैं स्पष्ट कर दूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के लिए नहीं बोलते हैं.' वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कोरोना के बहुत से वेरिएंट हैं. सिंगापुर में कोई वेरिएंट नहीं है तो वहां कोई केस भी नहीं होना चाहिए था. केस तो हैं ही.'

उत्तराखंड में करोना से मृत्यु दर 1.73%

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया, राज्य में करोना से मृत्यु दर 1.73 फीसदी है. 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 जिलों में कोरोना से 3317 मरीजों की मौत हुई जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1717 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में कोवैक्सीन खत्म, कोविशील्ड का स्टॉक केवल 2 दिन के लिए

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है.' वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर वहां करोना की तैयारियों का जायजा लिया. 

महाराष्ट्र के पालघर में आज नहीं होगा टीकाकरण

बिजली चली जाने और नेटवर्क की समस्या के कारण आज महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा. ये जानकारी पालघर जिला कलेक्टर ने दी है.

बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेट में रह रहे हैं. 77 साल की भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भारत में कोरोना के 2.67,334 लाख नए मामले आए

भारत में कोरोना के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 हो गई. 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2 लाख 83 हजार 248 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32 लाख 26 हजार 719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 है.

अमेरिकी सांसद ने कोविड पर पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की

अमेरिका के एक सांसद ने कोविड संकट से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय इस चुनौती से पार पा लेंगे. सांसद जो विल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष साझेदारी है. वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों की भारत को आपूर्ति करने के कांग्रेस के प्रयासों का समर्थन करके वह कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं.

दिल्ली में 5 हजार से कम केस

दिल्ली में कोरोना के नए मामले मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 5,000 के स्तर से कम रहे. पिछले 24 घंटों में 4,482 मामले दर्ज किए गए, यह 4 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकाड़ा है, जब 4,033 मामले सामने आए थे. राजधानी शहर में भी रोजाना टेस्ट पॉजिटिविटी दर में कमी देखी गई, जो 7 फीसदी से नीचे 6.89 प्रतिशत हो गई.

नितिन गडकरी बोले- वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री ने एक वर्चुअल चर्चा के दौरान कहा, वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दें और रॉयलटी भी ले. हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. फॉर्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएं. ये 15-20 दिन में हो सकता है. इसपर केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'पहले उनको कहिए कि देश में दीजिए बाद में ज्यादा हो तो निर्यात करिए. अगर आपको उचित लगे तो इस पर जरूर विचार करिए.'

अबतक 32 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32 करोड़ 3 लाख 1 हजार 177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20 लाख 8 हजार 296 सैंपल कल टेस्ट किए गए. ये जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से दी गई है.

यूपी के बागपत में घर-घर जांच करने के लिए टीम को लगाया गया

उत्तर प्रदेश के बागपत के लूंब गांव में लोगों की मौत को देखते हुए घर-घर जांच करने के लिए टीम लगाया गया है. CHC अधीक्षक ने बताया, ''यह कहना गलत है कि सभी मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. ये मरीज 70-75 साल के थे और कुछ को पहले से गंभीर बीमारी थी। 1-2 मरीजों की मौत बुखार से हुई है.''

दिल्ली में फर्जी कोविड रिपोर्ट देने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

राजधानी में एक पैथोलॉजी लैब के तीन कर्मियों को फर्जी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी जीतेंद्र साहू (25) और सन्नी सिंह (29) तथा द्वारका सेक्टर-13 निवासी सुनील कुमार (20) के रूप में हुई है. ये तीनों पंजाबी बाग की लैब में काम करते हैं.

केरल के चार जिलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू



यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना संक्रमण से निधन

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह लोक हित के कार्यों के लिए समर्पित थे.

बैकग्राउंड

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का खतरा बरकरार है. देश में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोग महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. हालांकि कोरोना मामलों की रफ्तार पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ी सी कम हुई है. महाराष्ट्र में में कोविड के नए मामलों में कमी आई है. मुंबई की स्थिति में सुधार हुआ है. 


वहीं अब कर्नाटक में संक्रमण के मामाले रोजाना सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. कर्नाटक में संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख 72 हजार 374 हो गई. 525 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 22,838 हो गई है. राज्य में सोमवार को संक्रमण के कारण 476 लोगों की मौत हुई थी.


98 फीसदी आबादी का संक्रमण की चपेट में आने का खतरा 
भारत में कुल आबादी के दो फीसदी से कम लोग अभी तक कोविड से प्रभावित हुए हैं और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है. यह बात मंगलवार को सरकार ने कही. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि कई राज्यों में महामारी का ग्राफ स्थिर हो रहा है. दो महीनों में पहली बार नए मामले चार अंकों से नीचे आए.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, अभी तक सामने आई संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं. पिछले 15 दिनों में उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. तीन मई को संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी, जो अब घटकर 13.3 फीसदी रह गई है.


ये भी पढ़ें-
Exclusive: पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर्स पर खड़े हो रहे कई सवाल, AGVA हेल्थकेयर के सीईओ ने आरोपों पर दिए जवाब


Cyclone Tauktae: आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे पीएम मोदी, हालात और नुकसान की करेंगे समीक्षा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.