Coronavirus India LIVE: रामलीला मैदान में 500 बेड वाले ICU सेंटर की शुरुआत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ करेंगे बैठक
Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर
LIVE
![Coronavirus India LIVE: रामलीला मैदान में 500 बेड वाले ICU सेंटर की शुरुआत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ करेंगे बैठक Coronavirus India LIVE: रामलीला मैदान में 500 बेड वाले ICU सेंटर की शुरुआत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ करेंगे बैठक](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बेड का ICU सेंटर होगा शुरू
दिल्ली के रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा.
दिल्ली: रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा। pic.twitter.com/L3KILdLZIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2021
दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आवश्यक उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं. मुंडका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
भारत बायोटेक ने कहा है कि दिल्ली को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खुराकें नहीं दे सकता
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खुराकें नहीं उपलब्ध करा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है. 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है.
कोविड को लेकर भारत ने बनाई गलत धारणा, समय से पहले खत्म किया लॉकडाउन: डॉ फाउची
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने सांसदों से कहा कि भारत ने 'गलत धारणा' बनाई कि वहां कोविड वैश्विक महामारी का प्रकोप खत्म हो गया है और समय से पहले देश को खोल दिया जिससे वह ऐसे 'गंभीर संकट' में फंस गया है. भारत कोरोना वायरस की अभूतपूर्व दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है और कई राज्यों में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं.
तमिलनाडु ने डॉक्टरों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोविड मरीज उपचार के लिए ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले उन 43 डॉक्टरों के परिवारों को 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. तीन महीने के लिए प्रोत्साहन योजना के अनुसार अप्रैल, मई और जून जब से कोविड की दूसरी लहर फैली है, तो डॉक्टरों को 30,000 रुपये, नर्स और प्रशिक्षु डॉक्टरों को 20,000 रुपये और अन्य को सैनिटरी कर्मचारी, काम करने वाले लोगों का भुगतान किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)