Coronavirus India LIVE: रामलीला मैदान में 500 बेड वाले ICU सेंटर की शुरुआत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ करेंगे बैठक

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर

एबीपी न्यूज Last Updated: 12 May 2021 02:01 PM
दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बेड का ICU सेंटर होगा शुरू

दिल्ली के रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा.


दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आवश्यक उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं. मुंडका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

भारत बायोटेक ने कहा है कि दिल्ली को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खुराकें नहीं दे सकता

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खुराकें नहीं उपलब्ध करा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है. 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है.

कोविड को लेकर भारत ने बनाई गलत धारणा, समय से पहले खत्म किया लॉकडाउन: डॉ फाउची

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने सांसदों से कहा कि भारत ने 'गलत धारणा' बनाई कि वहां कोविड वैश्विक महामारी का प्रकोप खत्म हो गया है और समय से पहले देश को खोल दिया जिससे वह ऐसे 'गंभीर संकट' में फंस गया है. भारत कोरोना वायरस की अभूतपूर्व दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है और कई राज्यों में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं.

तमिलनाडु ने डॉक्टरों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोविड मरीज उपचार के लिए ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले उन 43 डॉक्टरों के परिवारों को 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. तीन महीने के लिए प्रोत्साहन योजना के अनुसार अप्रैल, मई और जून जब से कोविड की दूसरी लहर फैली है, तो डॉक्टरों को 30,000 रुपये, नर्स और प्रशिक्षु डॉक्टरों को 20,000 रुपये और अन्य को सैनिटरी कर्मचारी, काम करने वाले लोगों का भुगतान किया जाएगा.

तैरते शवों का उत्तर प्रदेश के जिलों में किया गया अंतिम संस्कार

यूपी के गाजीपुर और बलिया जिलों में गंगा नदी से बरामद हुए सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई कि नदी में शवों को कहां से बहाया गया था. आधिकारियों ने हालांकि शवों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया.

नागपुर के कुछ केंद्रों में वैक्सीन रुका

महाराष्ट्र में नागपुर के कुछ केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. एक व्यक्ति ने बताया, ''मैं दूसरी डोज के लिए कल भी आया था और आज भी आया हूं. उन्होंने कहा है कि जब वैक्सीन आएगी तब आना है.''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रील की आज कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे. इस दौरान वह कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे.

श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू

श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. एक व्यक्ति ने कहा, ''बहुत सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार को लॉकडाउन में छूट नहीं देनी चाहिए. लगातार बंद रखना चाहिए. पहले अपने आप को बचाना है. ईद तो हम घर में भी मना सकते हैं.''

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. दुकानें बंद रहीं और ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.



ठाणे के 94 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मियों ने ली टीके की पहली खुराक

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 94 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है. ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अनुसार, इस संक्रामक रोग की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में यहां कुल 2147 पुलिसकर्मी कोविड से पीड़ित पाए जा चुके हैं और उनमें से 35 की इस महामारी के कारण मौत हो गई.

देश में 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37 लाख 4 हजार 99 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

दक्षिण कोरिया से आज सुबह 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा



अमेरिका से 407 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत आए, 8 KGMU लखनऊ को मिले

ऑक्सीजन फॉर इंडिया नामक ग्रुप ने अमेरिका से 407 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे हैं, जिसमें से 8 कंसंट्रेटर KGMU लखनऊ को उपलब्ध हुए हैं. KGMU में एनसथीसिया विभाग के हेड डॉ जीपी सिंह ने बताया, "इस ग्रुप का मानना है कि इन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल लाइब्रेरी की तरह किया जाए."

बैकग्राउंड

Coronavirus India Live Updates: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण भयानक कहर ढा रहा है. कर्नाटक, बिहार, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. इन राज्यों में मरीजों को बेड और आक्सीजन के संकट से भी जूझना पड़ रहा है. हालांकि मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है. मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 1717 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 51 मरीजों की मौत हो गयी.


महाराष्ट्र में कोविड के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से 793 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे.


देशभर में अबतक 17.52 करोड़ टीके लगाए गए
देश में अबतक दी गई कोविड टीके की कुल खुराकों की संख्या 17.52 ​करोड़ हो गई है. 18-44 साल के आयुवर्ग के 4.75 लाख लाभार्थियों ने मंगलवार को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली और टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 30 से ज्यादा हो गई. देशभर में दी गई कोविड टीके की कुल खुराकों की संख्या 17,52,35,991 हो गई है.


टीके की खुराक लेने वाले कुल 17,52,35,991 लोगों में से 95.82 लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 65.38 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है. इसके अलावा, 45 से 60 साल की आयु के 5.58 करोड़ और 78.18 लाख लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5.40 करोड़ और 1.62 करोड़ लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है.


ये भी पढ़ें-
गोवा के GMCH में कोविड के 26 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग


सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक की मांग, केंद्र ने दिल्ली HC से कहा- ये याचिका कानून की प्रक्रिया का सरासर दुरुपयोग

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.