Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची, कल हुई 654 लोगों की मौत
Coronavirus Live Updates: भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है. सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रति दिन 30,000 से अधिक लोगों के उपचार के बाद ठीक होने का सिलसिला जारी है. बीमारी से ठीक होने की दर भी बढ़कर 64% हो गई है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Coronavirus Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीमारी को फैलने से रोकने की प्रभावी कार्यनीति, तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण और समग्र मानक देखभाल के तरीके पर आधारित मानकीकृत नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल की वजह से मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है. मृत्यु दर उत्तरोत्तर कम होती जा रही है और वर्तमान में यह 2.28% है.
भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है. सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रति दिन 30,000 से अधिक लोगों के उपचार के बाद ठीक होने का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटों में 31,991 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 9 लाख से अधिक हो गई है और वर्तमान में यह संख्या 9,17,567 है. बीमारी से ठीक होने की दर भी बढ़कर 64% हो गई है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: बीजेपी सांसद जसकौर मीणा बोलीं- राम मंदिर बनते ही देश से भाग जाएगा कोरोना
देश में चीनी मोबाइल कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी घटी, भारत का डिजिटल अटैक हो रहा सफल