- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची, कल हुई 654 लोगों की मौत
Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची, कल हुई 654 लोगों की मौत
Coronavirus Live Updates: भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है. सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रति दिन 30,000 से अधिक लोगों के उपचार के बाद ठीक होने का सिलसिला जारी है. बीमारी से ठीक होने की दर भी बढ़कर 64% हो गई है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
28 Jul 2020 11:52 AM
संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस और उससे निपटने के लिए लगे प्रतिबंधों के कारण कई समुदाय भूखमरी का सामना कर रहे हैं और एक महीने में 10,000 से अधिक बच्चों की जान जा रही है. छोटे किसानों का बाजारों से दूर हो जाना, गांवों में खाद्य पदार्थों तथा चिकित्सीय उपकरणों की कमी इसका प्रमुख कारण है. संयुक्त राष्ट्र की चार एजेंसियों ने चेताया कि बढ़ते कुपोषण के दीर्घकालिक परिणाम होंगे, जो व्यक्तिगत त्रासदियों को एक पीढ़ीगत तबाही में बदल सकते हैं.
मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं. अधिकारियों ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है. बयान में बताया गया कि आइजोल के पास जोखावसांगा में तैनात असम राइफल्स के 22 कर्मी और एक अन्य व्यक्ति सोमवार की रात जोराम मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। ये सभी हाल ही में नेपाल से लौटे थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 83 हजार 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 52 हजार 743 ठीक भी हुए हैं. चार लाख 96 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. देश में अभी 33.80% एक्टिव केस हैं, 63.92% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.28% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 654 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्म हो जाएगा. मीणा ने कहा, ‘’हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं. आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं. मंदिर बनते ही कोरोना देश से भाग जाएगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ऐसे में पांच अगस्त को हम सब खुशियां मनाएंगे, घरों में दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे.’’
अस्पतालों में भर्ती मरीजों और घरों में आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का गहन इलाज चल रहा है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए. इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.
708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है. वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है.
बैकग्राउंड
Coronavirus Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीमारी को फैलने से रोकने की प्रभावी कार्यनीति, तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण और समग्र मानक देखभाल के तरीके पर आधारित मानकीकृत नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल की वजह से मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है. मृत्यु दर उत्तरोत्तर कम होती जा रही है और वर्तमान में यह 2.28% है.
भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है. सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रति दिन 30,000 से अधिक लोगों के उपचार के बाद ठीक होने का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटों में 31,991 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 9 लाख से अधिक हो गई है और वर्तमान में यह संख्या 9,17,567 है. बीमारी से ठीक होने की दर भी बढ़कर 64% हो गई है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: बीजेपी सांसद जसकौर मीणा बोलीं- राम मंदिर बनते ही देश से भाग जाएगा कोरोना
देश में चीनी मोबाइल कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी घटी, भारत का डिजिटल अटैक हो रहा सफल