Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना से अबतक 32 हजार 771 लोग मरे, चार लाख 85 हजार का इलाज जारी

मंत्रालय ने बताया है कि इलाज करवा रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.89 गुना अधिक है. देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,40,000 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.6 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पहली बार सरकारी प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,62,153 नमूनों की जांच की. निजी प्रयोगशालाओं ने भी एक दिन में 79,878 नमूनों की जांच की.’’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत भी शामिल है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Jul 2020 11:32 AM
ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जिनमें 1 हजार से कम मामले दर्ज हुए, उनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (324), दादरा और नगर हवेली (914), चंडीगढ़ (887), मिजोरम (361), मेघालय (702) और सिक्किम (545) हैं.
संक्रमण के मामलों की संख्या में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश भारत में अब तीन दिन से भी कम में 1 लाख दर्ज हो रहे हैं. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 9,431 मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 3,75,799 और मृत्यू संख्या 13,656 हो गई है. इसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,30,606), कर्नाटक (96,141) और आंध्र प्रदेश (96,298) हैं. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 1,075 मामले आए. यहां 11,904 सक्रिय मामले हैं और 1,14,875 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वायरस के कारण 3,827 लोग मारे जा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 35 हजार 453 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 32771 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 17 हजार 568 ठीक भी हुए हैं. चार लाख 85 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
देश में संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 708 लोगों की मौत भी हुई है. ये मौत की संख्या अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 445 और 556 मौतें हुई हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौतों का विश्लेषण कराया है, जिसमें पाया गया है कि 1 से 12 जून और 1 से 12 जुलाई के दौरान मौतों में 44 प्रतिशत की गिरावट आई है. 1 से 12 जून के दौरान 1089 मौतें हुई थीं, जबकि 1 से 12 जुलाई के बीच 605 मौतें हुईं.


विश्लेषण के मुताबिक दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक मौतों में 58 प्रतिशत की कमी देखी गई. जून में 361 मौतें हुईं और जुलाई में 154. वहीं सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक 25 प्रतिशत की कमी देखी गई और केंद्र सरकार के कोविड अस्पतालों में 55 प्रतिशत की कमी देखी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे जिससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.
पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.14 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4096 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 64 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है. अभी तक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर बरकरार है. हर रोज सामने आ रहे नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 63.92 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर भी गिरकर 2.31 फीसदी रह गई है. मंत्रालय ने बताया कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों के मुकाबले करीब सवा चार लाख ज्यादा है.


 


मंत्रालय ने बताया है कि इलाज करवा रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.89 गुना अधिक है. देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,40,000 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.6 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पहली बार सरकारी प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,62,153 नमूनों की जांच की. निजी प्रयोगशालाओं ने भी एक दिन में 79,878 नमूनों की जांच की.’’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत भी शामिल है. कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.


 


यह भी पढ़ें-



चीन के कब्जे वाले तिब्बत के ऊपर से गुजरा भारत का जासूसी सैटेलाइट ‘कौटिल्य’, चीनी आर्मी की पोजिशन के इनपुट जुटाए

Rajasthan Crisis: देशभर में सभी राज्यों के राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.