Coronavirus LIVE Updates: हैदराबाद की मक्का मस्जिद में नमाज के लिए जुटी भारी भीड़

Coronavirus India Live Updates: कोरोना वायरस के रोज रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा है. आज ऑक्सीजन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 07 May 2021 02:30 PM
Lady Hardinge Medical College Oxygen Supply: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को मिल रही ऑक्सीजन

मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एन.एन. माथुर ने कहा- हमारे पास सुचेता कृपलानी और कलावती सरन अस्पताल है. रूस, अबू धाबी, अमेरिका, फ्रांस, आयरलैंड, रोमानिया, यूनाइटेड किंगडम से हमारे पास मेडिकल उपकरण आए हैं. हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी आए हैं. इससे हमें राहत मिली है. 

Delhi CM अरविंद केजरीवाल केजरीवाल करेंगे बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे

https://twitter.com/ANI /status/1390577046871449600
सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों की बैठक की

सोनिया गांधी सीपीसी की बैठक में कहा- कोविड-19 से लड़ाई में राजनीतिक मतभेद नहीं, हमें एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ इससे लड़ना होगा. मोदी सरकार को कोविड-19 स्थिति पर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. सोनिया ने कहा, ''कांग्रेस स्थायी समिति की बैठक बुलाने की मांग करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि महामारी से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए सामूहिक कार्रवाई, जवाबदेही तय हो.''

कोरोना संकट से निपटने के लिए विराट अनुष्का ने दिए दो करोड़

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिये दो करोड़ रुपये का दान किया है। उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं. कोहली और अनुष्का की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिये सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. ’’

NCP ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा- देश में जब 500 कोरोना के मामले थे तो प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाया था. अब मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, केंद्र ने कोई नीति नहीं बनाई है. प्रधानमंत्री कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं। कोरोना को संभालने में प्रधानमंत्री विफल हो रहे हैं.

कर्नाटक ऑक्सीजन मामले पर सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक को तुरंत 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने के HC के आदेश पर रोक लगाने से SC ने मना किया. SC ने कहा- HC ने विस्तृत कारण बताते हुए आदेश दिया है. आदेश तब आया जब केंद्र 1700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के राज्य के अनुरोध को नहीं मान रहा था. केंद्र राज्य सरकार से बात कर मामले का समाधान करे.

सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन पर सुनवाई शुरु

ऑक्सीजन मामले पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र को दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देना होगा. जजों ने कहा- मामले में आदेश लिखवाया जा चुका है. इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. पहले जब आदेश दिया गया था, वह सिर्फ 1 दिन के लिए नहीं था. केंद्र ऐसी स्थिति न बनाए कि हमें सख्त रुख अपनाना पड़े.

पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार नए मामले, 3915 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है.

उड़ीसा में रिकॉर्ड नए मामले

उड़ीसा में पॉजिटिविटी रेट 24.09 फीसदी पहुंच चुकी है. राज्य में 50,799 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी जिसमें से रिकॉर्ड 12238 पॉजिटिव मामले आए हैं. इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में मौतों की संख्या 2140 हो चुकी है.

कर्नाटक में रिकॉर्ड मामले

पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 49,058 नए मामले आए हैं और 328 मौतें हुईं हैं. 18,943 डिस्चार्ज दर्ज़ हुए हैं. अब तक राज्य में कुल 17,90,104 मामले हो चुके हैं और 17,212 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 5,17,075 हैं और अब तक कुल रिकवरी 12,55,797 है.

कल कितने सेैंपल की टेस्टिंग हुई, ICMR ने बताया

ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

रेलवे ने दी जानकारी

देश के विभिन्न हिस्सों में 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 2,511 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. रेलवे ने गुरुवार को बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों में 161 टैंकरों के माध्यम यह ऑक्सीजन डिलीवर की गई. इसके साथ 400 टन से ज्यादा और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन रहना होगा. नए स्ट्रेन की वजह से केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है.

वैक्सीन अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में अब तक COVID 19 टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. कल शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है. 

बैकग्राउंड

Coronavirus India Live Updates आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसारदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.