(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Lockdown Updates: दिल्ली में अगले 6 दिन तक लॉकडाउन, शादियों में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति
India Coronavirus Lockdown Updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी बेचैन कर दिया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. कोविड महामारी से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
Coronavirus India Live Updates: कोरोना नाम के वायरस ने पूरे भारत में हाहाकार मचा रखा है. नए संक्रमितों की संख्या अब हर दिन करीब तीन लाख तक पहुंच गई है. अबतक पौने दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में 19 लाख से ज्यादा लोग अभी संक्रमित हैं. कोरोना संकट को देखते हुए कई राज्यों ने सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं. लोगों को सख्त घर में ही रहने की हिदायत की गई है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पाबंदियां 15 दिन तक के लिए बढ़ा दी गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई की सुबह 5 बजे तक कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार, मॉल और सभी कार्यस्थल बंद रहेंगे. लेकिन मजदूरों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसे फैक्ट्री और निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी. साथ ही ठेला और फेरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को जीविकोपार्जन की छूट दी जाएगी.
राजस्थान में 15 दिन तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पाबंदियां 3 दिन तक के लिए बढ़ा दी गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई की सुबह 5 बजे तक कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार, मॉल और सभी कार्यस्थल बंद रहेंगे. लेकिन मजदूरों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसे फैक्ट्री और निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी. साथ ही ठेला और फेरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को जीविकोपार्जन की छूट दी जाएगी.
भारत की दूसरी कोविड लहर ज्यादा संक्रामक
भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर सितंबर 2020 में आई पहली लहर से अलग है, क्योंकि नए मामले बढ़ने की दर काफी अधिक है. लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फोर्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि फरवरी से अप्रैल तक प्रतिदिन 10,000 से 80,000 नए मामलों की वृद्धि 40 दिनों से भी कम समय में हुई. पिछले सितंबर में इस सफर में 83 दिन लगे थे.
दूसरा अंतर यह है कि सकारात्मक परीक्षण करने वाले कई और मामले स्पशरेन्मुख या हल्के रोगसूचक हैं, जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल में भर्ती होने और मृत्युदर की अपेक्षाकृत कम दरें होती हैं. मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से समग्र मामला मृत्यु अनुपात (सीएफआर) लगभग 1.3 प्रतिशत बताया गया है, जबकि 2021 की शुरुआत से वायरस का अनुबंध करने वाले रोगियों के बीच सीएफआर 0.87 प्रतिशत से काफी कम है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग, कैट ने कहा- ये लोगों और व्यापारियों के हित में जरूरी
हरियाणा के गृह मंत्री ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "केजरीवाल रोज मीडिया पर इतना खर्च करके आकर बोल रहे हैं. अगर किसी चीज की कमी है तो आप व्यवस्था करें. आप विज्ञापन पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो दवाईयों पर करें. देश में नहीं मिलती हैं तो बाहर से मंगवा लें. आज आप कमी की बात कर रहे हैं. कमी के लिए अगर सही में कोई जिम्मेदार है तो आजादी के 70 साल तक जिन पार्टियों की सरकारें रहीं वे सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य का बुनियादी ढ़ांचा तैयार नहीं किया."
दिल्ली में राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से निकले लोग
दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे. एक व्यक्ति ने कहा, ''6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं.''
दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश- निचली अदालतें केवल महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई करें
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को जिला अदालतों को आदेश दिया कि वे केवल आवश्यक मामलों पर, वह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही सुनवाई करें. इस आदेश से एक दिन पहले हाईकोर्ट ने कहा था कि वह इस साल दायर किए गए मामलों में से 19 अप्रैल से केवल उन्हीं मामलों पर सुनवाई करेगा जो 'अत्याधिक आवश्यक' हैं.
हिमाचल बोर्डिग स्कूल में छात्र समेत 49 कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक बोर्डिग स्कूल के 49 छात्र और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोलन जिले के धरमपुर शहर के पास पाइनग्रोव स्कूल के कुल 49 स्टाफ और छात्रों का कोरोनावायरस परीक्षण सकारात्मक आया है. इसके साथ ही सोलन जिले में स्थित दो स्कूलों में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो गई. दोनों स्कूलों को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है.
दिल्ली में शराब की दुकान के बाहर लोगों की कतार लगी
दिल्ली में 6 दिन के लिए लॉकडाउन का एलान होते ही गोल मार्केट इलाके में एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की कतार लग गई.