Coronavirus Live Updates: ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टाइमिंग जारी की

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,152 है. इनमें 44029 एक्टिव पेशेंट है. 2206 लोगों की मौत हुई है जबकि 20916 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 832, गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, राजस्थान में 107, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 185, तमिलनाडु में 47, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 May 2020 06:24 PM
ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से प्रभावी होने वाली 30 विशेष ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भारत की सफलता को वैश्विक मान्यता मिली है. भारत सरकार इस संबंध में सभी राज्य सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करती है.
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. कोरोना से लड़ाई पर और अधिक जोर देंगे. गांवों को कोरोना से मुक्त रखना होगा.
IRCTC की वेबसाइट खुलने में दिक्कत, शाम 4 बजे से ऑनलाइन बुकिंग होनी थी.
आज की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा शुरुआत करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ब्रीफ किया और सभी मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की गाइडलाइन को गंभीरता से लागू करने को कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक है.
आप नेता गोपाल राय ने कहा, दिल्ली में काफी मज़दूर रहते हैं. लॉकडाउन की वजह से लगभग काम बंद हैं, जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है. इसलिए सरकार ने पहले भी मज़दूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक बार फिर यानी कल से सरकार मज़दूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपए देने जा रही है. उन्होंने कहा कि ये पैसे रजिस्टर मज़दूरों को ही दिया जा रहा है. पहले भी 40,000 मज़दूरों को पैसे दिए गए थे और अब फिर उन्हें 5000 रुपए दिए जा रहें है ताकि वे अपनी जिंदगी आसान बना सकें. कई मज़दूरों ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा इसलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बदली जा रही है.
दिल्ली सरकार ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID 19 की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. आज राष्ट्रीय राजधानी में 310 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,233 हो गई है और मरने वालों की संख्या 73 है.
पीएम की मुख्यमंत्रियों से बैठक से पहले एक बड़ी खबर आई है. यूपी सरकार के सूत्रों के मुताबिक यूपी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. सरकार के वरिष्ठ सूत्र ने एबीपी न्यूज को बताया कि मजदूरों के पलायन और सड़कों पर भीड़ की आशंका देखते हुए यूपी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में पीएम के सामने अपनी बात रख सकता है.
कोरोना वायरस से लड़ाई में एक अच्छी खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना की एक बायोटेक लैब ने कोरोना टेस्ट के लिए महज 500 रुपए की कीमत वाला एक टेस्ट किट बनाया है. बायोटेक लैब का कहना है कि उन्होंने एक करोड़ टेस्ट किट बनाए हैं.
एसडीएम अनिल चन्याल, जोशीमठ ने बताया है कि 15 मई को बद्रीनाथ मंदिर के द्वार खोले जाएंगे और मंदिर में मुख्य पुजारी सहित कुल 27 लोगों को अनुमति दी जाएगी. उस समय किसी भी भक्त को अनुमति नहीं दी जाएगी.
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के जिन 12 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी हाल ही में गुजरात के सूरत से वापस लौटे हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है. केंद्रपाड़ा जिले में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से ही आया था. अधिकारी ने बताया कि 14 नये मामलों में से 13 मामले सूरत से आये हैं. उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ में पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से ताजा मामला सामने आया है. अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों के साथ ही गंजम जिले में नये संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 137 हो गयी है जो राज्य में सबसे अधिक है. सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 14 एवं नौ है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 320 सक्रिय मामले हैं. वायरस की चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे ठीक होकर 68 लोग अपने घर लौट चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में रविवार को 3,698 नमूनों की जांच की गयी.
क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में सबकी नजरें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली अहम बैठक पर है. कोरोना के खिलाफ देश की तैयारी और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले हैं. ये बैठक दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
Coronavirus Andhra Pradesh Update: आंध्र प्रदेश सरकार ने बताया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 38 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2018 हो गई है.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंदन में फंसे 326 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. एयर इंडिया का विमान तड़के चार बजकर 45 मिनट पर हवाईअड्डे पर पहुंच गया. कोरोना योद्धाओं ने यात्रियों को चिह्नित पृथक-वास केंद्रों में भेजे जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की. कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 326 यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए. इसके बाद उनके द्वारा चुने गए होटलों में उन्हें भेज दिया गया. राज्य प्रशासन ने कुछ रिजॉर्ट और होटलों को पृथक वास केंद्र बनाया है, जिसका इस्तेमाल खास तौर पर विदेश से लाए गए यात्रियों के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों और विदेश से आ रहे लोगों को 14 दिन तक पृथक वास में रहने और कोविड-19 जांच के बाद ही लोगों से मिलने दिया जाएगा. प्राथमिक जांच से गुजरने के शीघ्र बाद यात्रियों को बीएमटीसी की एक बस से पृथक केंद्रों में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि जो लोग पांच सितारा होटल में रूकना चाहते हैं, उसका खर्चा उन्हें खुद ही वहन करना होगा.
राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है. अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को पास जारी करने की व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नये दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में अंतर जिला एंव जिले के अंदर जिन गतिविधियों की अनमुति है उनके संबंध में आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन यह छूट सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही होगी और कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में यह छूट नहीं मिलेगी.
देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के देश में 15 जगहों के लिए सीमित रेल सेवाओं को शुरू करने के एलान का स्वागत किया है. चिदंबरम ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए अपने कुछ ट्वीट में सरकार को कुछ और सुझाव भी दिए हैं. चिदंबरम ने कहा है कि वो सरकार की ओर से सीमित रेल सेवाओं को शुरू करने का स्वागत करते हैं और साथ में सुझाव देते हैं कि सरकार ठीक इसी तर्ज पर सड़क परिवहन और हवाई यात्रा सेवाएं भी सीमित तरीके से शुरू करनी चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि इन्हीं कदमों से देश में एक बार फिर से आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी.
COVID 19 Karnataka Update: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 858 हो गई है. इसमें 31 मौतें और 422 डिस्चार्ज शामिल हैं.
रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिस राज्य में जा रही हैं वहां तीन स्टापेज पर रुकेगी. इसके अलावा स्लीपर बर्थ की सभी सीटों पर यात्री यात्रा कर सकेंगे. अभी तक ट्रेन की एक बोगी में 72 की जगह 56 लोगों को ही जगह दी जा रही थी.
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमण के मामले एक हज़ार के पार हो गए हैं. राज्य में कुल 1007 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अबतक 113 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 7 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
दिल्ली में श्रम शक्ति भवन को खाली कराया गया है. 6वें फ्लोर स्थित पॉवर मिनिस्ट्री के ऑफिस में एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गए हैं. सैनिटाइजेशन के बाद ही कर्मचारियों को अंदर जाने दिया जाएगा. रविवार रात से ही 6वी मंजिल को सील किया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान राज्यों की तरफ से भी इस बात को बताया गया था कि प्रवासी मजदूर लगातार रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं या सड़कों पर भी चल रहे हैं. ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्यों को इस बारे में बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगातार चलाई जा रही है और राज्यों को चाहिए कि वह ऐसी और ज्यादा ट्रेन चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करें. जिससे जो भी प्रवासी मजदूर अपने घर जाना चाहता है उसे उसके घर तक पहुंचाया जा सके.
राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं. इन पत्रों में कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों को रेलवे ट्रैक और सड़क पर पैदल ना चलने दिया जाए और स्थानीय लेवल पर जो डॉक्टरों के क्लीनिक या नर्सिंग होम हैं उनके खोलने में कोई बाधा उत्पन्न ना की जाए. जिससे सरकारी अस्पतालों का बोझ कम किया जा सके.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो. जो जहां हैं, वहीं से उन्हें गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था अधिकारी करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के 22,171 मामले महाराष्ट्र से हैं. वहीं गुजरात में 8,194, तमिलनाडु में 7,204, दिल्ली में 6,923, राजस्थान में 3,814, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,467 लोग संक्रमित हैं.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 तक पहुंच गई है. शामली एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस मुक्त क्षेत्र बन गया था जिसके बाद उसे ऑरेंज जोन घोषित किया गया क्योंकि यहां संक्रमित सभी 18 लोग स्वस्थ हो गए थे. बाद में जिले में ताजा मामले सामने आए. शामली जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने कहा कि पेशे से व्यापारी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वह रोजाना सब्जियां खरीदने दिल्ली जाता था. सोमवार को व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि जिले के झींझाना कस्बे के एक अस्पताल में सभी पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. इससे पहले जिले में सब्जी बाजार के दो बिचौलिए और उनके परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे.
Coronavirus Rajasthan Update: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 84 नए मामले सामने आए हैं. अब मामलों की कुल संख्या 3898 हो गई है और 108 मौतें हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 1537 है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब भी तेजी से बढ़ रही है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 79,875 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,510 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक करीब 42 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 83 हजार 734 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 14 लाख 90 हजार 444 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 30 लाख है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 832, गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, राजस्थान में 107, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 185, तमिलनाडु में 47, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.
देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 97 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार हजार 213 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 67 हजार 152 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 20 हजार 917 लोग ठीक भी हुए हैं.
कर्नाटक से ऊधमपुर सहित अलग-अलग जगहों के लिए करीब 5700 यात्रियों को लेकर पांच विशेष ट्रेनें रविवार को रवाना हुईं. यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी. दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ऊधमपुर के लिए ट्रेन चिकबनावर से दोपहर साढ़े 12 बजे 985 यात्रियों के साथ रवाना हुई .दूसरी ट्रेन कोलार जिले के मालुर से 1200 यात्रियों और 47 बच्चों को लेकर बांकुरा के लिए दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई जबकि तीसरी ट्रेन चिक्कबनावरा से शाम चार बजकर पांच मिनट पर ग्वालियर के लिए 1068 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि चौथी विशेष ट्रेन 1200 यात्रियों के साथ मालुर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर दानापुर के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि पांचवीं श्रमिक विशेष ट्रेन 1200 लोगों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई. सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतल मुहैया करायी गई.
दिल्ली सरकार ने रविवार को अस्पतालों और दूसरे स्वास्थ्य संस्थानों को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की रिपोर्ट देने में यदि कोई देर हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, इस सिलसिले में एक मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की. कोविड-19 से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या सामने नहीं आने के आरोपों के बाद दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ यह आदेश जारी किया. एसओपी के तहत सभी कोविड-19 अस्पताल और दूसरे संस्थान संक्रमण से होने वाली मौत की रिपोर्ट हर दिन शाम पांच बजे तक जिला एवं राज्य निगरानी इकाइयों को ई-मेल करें.
यूपी के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते शाम यूपी में कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 3467 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस की वजह से यूपी में 74 लोगों की मौत हो चुकी है.
रेलवे ने कहा कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है. ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी, रिजर्वेशन के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना, स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे.
रेलवे ने कहा है कि उसने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है. इसके तहत 15 जोड़ी ट्रेन शुरू हो सकती है. ये स्पेशल ट्रेन होगी जो नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी और वह देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. हालांकि, ये आम यात्रियों के लिए नहीं होंगी.
ग्रेटर मुंबई इलाके में रविवार को कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए. बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही मुंबई में पॉजिटिव मामलों की संख्या 13000 के पार हो गई. अब तक शहर में कोविड-19 के 13564 मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं इलाज के बाद 212 लोग रिकवर हुए हैं.
मुंबई के आर्थर रोड जेल में एक ही दिन में 81 नए मामले सामने आए है. आर्थर रोड जेल में कोरोना वायरस से पॉजिटिव कैदियों की संख्या 158 हो गई है. 26 जेल अधिकारियों को भी संक्रमित हैं. जेल के अधिकारी जेल के कैदियों को महुल में बने हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं ले गए. अब आर्थर रोड जेल में ही क्वॉरन्टीन फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. जे जे अस्पताल के डॉक्टर प्रतिदिन जेल में जाकर जांच करेंगे.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 153 नए मामले सामने आए है. सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1939 हो गई है. यहां इस वायरस की वजह से अब तक 113 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 743 पहुंच गई है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन मरीजों में एक प्रयोगशाला के कर्मचारी, गर्भवती महिला सहित अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के 417 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस महामारी से 305 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं. इस महामारी से अब तक 21 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली पुलिस को उसके हेल्पलाइन नम्बर पर रविवार दोपहर तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 781 कॉल प्राप्त हुईं और इनमें से 394 कॉल आवागमन पास को लेकर थीं. यह जानकारी अधिकारियों ने यहां दी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाले उसके हेल्पलाइन नम्बर 011-23469526 पर अभी तक कुल 41,788 कॉल प्राप्त हुई. ये सभी कॉल लॉकडाउन के चलते लोगों द्वारा सामना किये जा रहे मुद्दों के समाधान में सहायता को लेकर थीं. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को शनिवार अपराह्न दो बजे से रविवार अपराह्न दो बजे तक 781 कॉल प्राप्त हुईं.
उत्तर मुंबई से रविवार को रवाना हुई ट्रेनों से 3100 से ज्यादा प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हुए. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इन लोगों को जाने की इजाजत दे दी. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1916 मजदूरों को साकी नाका पुलिस थाने ने श्रमिक विशेष ट्रेन से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की यात्रा करने की इजाजत दी. इसके बाद अपराह्न में मेघवाड़ी और जोगेश्वरी पुलिस थाना क्षेत्र में रह रहे कुल 1209 श्रमिकों को बिहार के नालंदा के लिये जाने वाली ट्रेन में सफर करने की इजाजत अधिकारियों ने दी. यह ट्रेन कुर्ला एलटीटी से रवाना हुई. जोन एक्स के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि इन लोगों को बसों में महानगर के कुर्ला इलाके में सेंट्रल रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक लाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा करने वाले लोगों का विवरण लेकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई. बसों को संक्रमणमुक्त कर दिया गया था.’’

पीएमसीएच में रविवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि 60 साल का यह शख्स पटना जिले में बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था.संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे आइसोलशन में रखा गया था. संजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘यह फेफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.’’ रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 669 केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़कर 7204 हो गए हैं. राज्य में अब तक इस वायरस की वजह से 47 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल पॉजिटिव मामलों में 5195 एक्टिव केस हैं.
मुंबई से उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे छह प्रवासी मजदूर कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं. उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आइसोलेशन में रखा गया है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को बताया कि पिछले महीने के अंत में मुंबई से ट्रक पर बैठकर आये छह प्रवासी मजदूरों की शनिवार रात जांच रिपोर्ट आयी है, जिसमें वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. ये सभी बस्ती जिले के निवासी बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी को हर्रैया इलाके में रोककर आइसोलेट किया गया था. पांच मई को इन मजदूरों के नमूने जांच के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे, जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को मिली. फिलहाल इन सभी को मुण्डेरवा के एल-1 सीएचसी पर आइसोलेट किया गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे वहां फंसे हुए प्रवासियों को निकालने की अनुमति दें. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि वे फंसे हुए प्रवासियों को निकालने की अनुमति दें ताकि हम उन्हें अगले तीन-चार दिनों में उनके घरों तक वापस पहुंचा सके.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेलवे पिछले छह दिनों से शॉर्ट नोटिस पर हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.''

बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से अब तक आए प्रवासी लोगों में से 142 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस 142 में से 85 वो हैं जो ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद ट्रेन से बिहार पहुंचे हैं. इन 85 संक्रमितों में महाराष्ट्र से 30, गुजरात से 22 और दिल्ली से 8 हैं. बाकी दूसरे राज्यों से हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 653 हो चुकी है.

लॉकडाउन लागू होने के बाद से पश्चिम बंगाल में फंसे बिहार के 300 से अधिक प्रवासी मजदूर रविवार को अलीपुरद्वार जिले से बसों से अपने घरों के लिये रवाना हुए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय कर मजदूरों को घर भेजने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की. बंगाल के कलिम्पोंग जिले में फंसे 368 दूसरे मजदूरों को राज्य के विभिन्न जिलों में भेजने के लिये इंतजाम किये जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि कलिम्पोंग के जिलाधिकारी ने उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम से 368 मजदूरों को भेजने के लिये 18 बसें मुहैया करने को कहा है. इन लोगों को कूचबिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद भेजा जाएगा.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से केरल सरकार का पूर्ण बंदी का आदेश रविवार को अमल में आया और सूबे में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं जबकि सड़कों से वाहन नदारद थे. केरल की वाम मोर्चा सरकार ने शनिवार की रात रविवार को प्रदेश में पूर्ण बंद का आदेश दिया था. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और आवश्यक सेवाओं पर यह बंद प्रभावी नहीं है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले इकाई अंक में आने के बाद केरल सरकार ने लॉकडाउन में कुछ ढील दी है. केरल में दो नये मामले सामने आये थे. ये दोनों लोग अबु धाबी और दुबई से शनिवार को लौटे थे और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. चार लाख लोगों ने वापसी की इच्छा जाहिर करते हुये नोरका पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया है और विदशों से आने वाले दोनों व्यक्तियों में वायरस की पुष्टि होने के बाद इससे चिंताएं बढ़ गई हैं.
चेन्नई के कोयमबेदू थोक बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने से आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. सीमाई जिले चित्तूर और एसपीएस नेल्लोर में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 16 और पांच मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,980 पर पहुंच गए हैं. आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि कुर्नूल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक नया मामला सामना आया है जिसे बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45 हो गई. विजयनगरम में शनिवार को हुई एक मौत के मामले को सूची में नहीं जोड़ा गया है. अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चेन्नई के कोयमबेदू थोक बाजार से लौटे लोगों के संपर्क में आए 160 से अधिक लोगों का चित्तूर जिले में पता लगाया गया और इन लोगों की पिछले दो दिन में आई जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण के नए मामले सामने आने से चित्तूर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दिल्ली के नेहरू विहार में एक सरकारी शेल्टर होम में रह रहे पंजाब के करीब 150 प्रवासियों को रविवार को बस से उनके गृह राज्य भेज दिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि नेहरू विहार के सर्वोदय विद्यालय में रहे रह पंजाब के प्रवासियों की गृह राज्य भेजने से पहले जांच की गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, " नेहरू विहार के सर्वोदय विद्यालय में बने दिल्ली सरकार के अस्थायी आश्रय गृह में रहने वाले पंजाब के प्रवासी आज सुबह अपने गृह नगर के लिए रवाना हो गए. हमारी चिकित्सा टीमों ने उनकी जांच की और उन्हें खाना, मास्क और सेनेटाइजर दिया. ईश्वर उन सब पर अपनी कृपा बनाए." दिल्ली सरकार ने शहर में आश्रय गृहों में रह रहे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के 1000 और बिहार के 1200 से अधिक प्रवासी कामगारों को इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रेनों से उनके घर भेजा गया था.
कल 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए दोपहर तीन बजे ये बैठक होगी. कोरोना वायरस के मद्देनजर ये प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवी बैठक होगी. कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियो को बोलने का मौका मिलेगा. ये अब तक की सबसे लम्बी बैठक होगी. सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या वाले राज्यों पर फोकस होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, हमने फैसला किया है कि 10 प्रांतों में केंद्र की स्पेशल टीम को भेजेंगे, वहां की राज्य सरकारों की मदद करने और स्थिति का गहराई से आंकलन करने के लिए. ये राज्य हैं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात,UP, राजस्थान, MP, पंजाब, पश्चिम बंगाल. महाराष्ट्र में हम पहले ही टीम भेज चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. यहां उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिकवरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है. 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है.
मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब द्वारा त्रिपुरा को कोविड-19 मुक्त घोषित किए जाने के कुछ दिन बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में खासी वृद्धि देखने को मिली और दो मई से एक सप्ताह के अंदर राज्य में 130 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी मामले धलाई जिले की बीएसएफ की दो बटालियन के हैं. ताजा मामलों को ध्यान में रखने हुए राज्य सरकार ने धलाई जिले को रेड जोन और बटालियन मुख्यालय, गंदचेर्रा में आधार शिविर, बांग्लादेश की सीमा से लगे करीना और कमलपुर कस्बों सहित पांच स्थानों को संक्रमण प्रभावित क्षेत्र चिह्नित किया है.
दुनिया में कई देश इस समय कोरोना की दवा तलाश रहे है. वहीं भारत भी कोरोना का इलाज ढूंढा जा रहा है. ‌भारत की प्रतिष्ठित संस्था सीएसआईआर यानी काउंसिल फॉर साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च भी कई दवाइयों की क्लीनिकल ट्रायल कर रही है. वहीं अब सीएसआईआर एक वनस्पति के क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत करने जा रही है जिसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से उसे अनुमति भी मिल गई है. ACQH नाम की वनस्पति का क्लीनिकल ट्रायल जल्द ही शुरू होने जा रहा है. ACQH नाम की ये एक बेल है. ये वनस्पति मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे जगहों में मिलती और और आदिवासी इसका अलग अलग बीमारी पर खूब इस्तेमाल भी करते है. वहीं सीएसआईआर ने ACQH नाम के इस वनस्पति का ट्रायल पहले से कर रही थी लेकिन वो डेंगू के इलाज के लिए जिसके अच्छे नतीजे भी मिले है. वहीं अब सीएसआईआर को लगता है जैसे नतीजे डेंगू में मिले है वो कोविड में भी मिलेंगे.
पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 18 कर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, आज तक कुल स​क्रिय मामलों की संख्या 64 है.
भारतीय रेलवे ने गत एक मई से 350 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां संचालित की है और कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 3.6 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 263 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंच गई है जबकि 87 अभी रास्ते में हैं. उन्होंने बताया कि 46 और रेलगाड़ियों का अभी संचालन होना है. प्रत्येक श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में 24 डिब्बे होते हैं और जिनमें से प्रत्येक में 72 सीट हैं. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए हालांकि अभी केवल 54 लोगों को ही अनुमति दी जा रही है. रेलवे ने अभी तक विशेष सेवाओं पर होने वाली लागत की घोषणा नहीं की है. अधिकारियों ने संकेत दिये कि रेलवे ने प्रति सेवा लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए हैं. इससे पहले सरकार ने कहा था कि सेवाओं की लागत राज्यों के साथ 85:15 के अनुपात पर साझा की गई है.
मेघालय सरकार ने राजधानी शिलॉन्ग को छोड़कर अन्य जगहों पर सोमवार से दुकानों को फिर से खोलने और वाहनों को चलाने की अनुमति दे दी है. शिलॉन्ग में अब भी कोविड-19 के दो मरीज हैं. मुख्यमंत्री सी के संगमा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया. उपमुख्यमंत्री प्रिस्टन टिनसोंग ने शनिवार को बताया, ‘‘उपायुक्तों और जिला परिवहन अधिकारियों को बारी-बारी से सार्वजनिक और निजी वाहन चलाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया है.’’ सभी यात्री वाहनों को 50 फीसदी सीटें ही भरने के लिए कहा गया है. टिनसोंग ने कहा कि शिलॉन्ग में सरकार ने ऑटोमोबाइल और स्टेशनरी दुकानों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फिर से खोलने की अनुमति दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं, एक ट्रेन मध्य प्रदेश, एक बिहार जा चुकी है. हम और ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं. केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों से बात कर रहे हैं. घर से पैदल मत निकलिए, ये आपके लिए सुरक्षित नहीं है. हम आपकी ज़िम्मेदारी ले रहे हैं.
भारत में मुख्य केंद्रों पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनायी जा रही है और खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि खिलाड़ियों को कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिये सरकार को थोड़ा सतर्क रहना होगा. रीजीजू पहले ही कह चुके हैं कि मंत्रालय ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय शिविर चरणबद्ध तरीके से कराने के लिये योजना बना रहा है. इसकी शुरूआत इस महीने के अंत में पटियाला एनआईएस और बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में ठहरे खिलाड़ियों के साथ होगी.
पलायन कर रहे मजदूरों की दिक्कतें कम होती नहीं दिख रही. मजदूर पलायन करने के लिए इस वजह से मजबूर हैं क्योंकि उनके पास कोई और ठिकाना नहीं है. खाने-पीने की दिक्कत हो रही है और रोजगार का कोई भरोसा नहीं. इस सबके बीच जो मजदूर पलायन करते हुए सड़कों और हाईवे पर निकल चुके हैं उनकी मुश्किल खराब मौसम भी बढ़ा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर होते होते अचानक मौसम खराब हो गया जिसमें वह मजदूर फंस गए जो अपने परिवार के साथ पलायन करने के लिए मजबूर हो गए थे.
Air India के सात कर्मचारियों को कोरोना हो गया है, इनमें पांच पायलट, एक इंजीनियर और एक टेक्नीशियन शामिल हैं. यह सभी कार्गो आपरेशन में कार्यरत थे. दुनिया के अलग-अलग देशों में मदद पहुचाने में लग थे.
सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु में शराब की दुकानों को दोबारा खोलने के खिलाफ सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक को यह कहते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो पार्टी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीतकर फिर से सत्ता में आने का सपना नहीं देखना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से राजस्व सृजन के वैकल्पिक साधनों पर काम करने को भी कहा. मद्रास हाई कोर्ट ने राज्य में शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे जिसके खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद रजनीकांत ने यह टिप्पणी की.
Coronavirus Delhi Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "लगभग 75% केसेस या तो Mild हैं या तो asymptomatic हैं. ऐसे केसेस का इलाज हमारी टीम अब सीधा उनके घर पर जा कर रही है. अगर उनके घर पर सुविधा है तो उन्हें वहीं quarantine किया जा रहा है.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने विश्लेषण किया है कि जिन 82% लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वे 50 वर्ष की आयु से ऊपर थे. हम देख रहे हैं कि वृद्ध लोगों की अधिक मौतें हो रही हैं. दिल्ली में लगभग 7000 पॉजिटिव मामलों में से लगभग 1500 अस्पताल में हैं. अस्पताल में इन 1500 में से केवल 27 वेंटिलेटर पर हैं. अधिकांश मामले हल्के लक्षण वाले हैं.
COVID 19 Mumbai Update: मुंबई में एयर इंडिया के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें पायलट, केबिन क्रू और इंजीनियर शामिल हैं. खबरों के मुताबिक किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं, सभी मुंबई स्थित हैं.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर ले जाने के लिए निजी गाड़ियों को अनुमति देनी चाहिए. प्रवासी मजदूरों के अपने गृह नगर पैदल जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए राउत ने कहा कि वे बीमार पड़ रहे हैं और उनमें से कुछ की मौत भी हो गई है.
Coronavirus Update: आरोग्य सेतु ऐप ने देश के 650 से ज्यादा हॉटस्पॉट और 300 से ज्यादा उभरते हॉटस्पॉट के बारे में अधिकारियों को सतर्क किया है. ऐप डाउनलोड करने वाले 12,500 यूजर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 8 मई रात 12 बजे से 9 मई रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के 6,923 मामले सामने आए हैं. इसमें कल के 381 मामले शामिल हैं. दिल्ली में अब तक 2,069 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्य​कर्मियों की संख्या बहुत कम है.
विदेशी जमातियों को प्रयागराज की मस्जिद में छिपाने के आरोपी इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मोहम्मद शाहिद पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पुलिस ने दो मुकदमों में उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिन दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हुई है, उनमे एक विदेशी जमातियों को मस्जिद में छिपाने का मामला है तो दूसरा महामारी एक्ट का, जिसमे जमात में शामिल होने के बावजूद वह छिपकर अपने घर पर ही रह रहे थे.
Coronavirus Bihar Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. उनमें से 44 प्रवासी मजदूर हैं. ये बेहद डराने वाली खबर है क्योंकि देशभर से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा रहा है.
राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद इस संक्रमण से राज्य में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. इसके अलावा रविवार को संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,741 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 107 हो गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये, जिनमें से जयपुर में 10, उदयपुर एवं कोटा में नौ-नौ, अजमेर एवं पाली में दो-दो और डूंगरपुर में एक मामला सामने आया है. राज्य में अब तक कुल 3,741 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2,176 लोग संक्रमणमुक्त हो गए है. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 57 हो गई है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.
Coronavirus Delhi Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से एक टीचर की मौत हो गयी है. ये महिला टीचर उत्तरी निगम में अनुबंध पर थीं और बुराड़ी के भरोला इलाके में राशन बांटने के काम पर लगायी गयी थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 और मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,542 हो गयी है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 73 मरीजों की जान जा चुकी है.
COVID 19 Andhra Pradesh Update: आंध्र प्रदेश के नोडल ऑफिसर ने बताया कि आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 50 नए मामले सामने आए हैं. (इसमें कर्नाटक से 1 और गुजरात से वापस आए 26 लोग शामिल हैं) इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,980 हो गई है.
मध्यप्रदेश में पलायन कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गयी है. ये मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे. बड़वानी में तबीयत खराब हुई और इनकी मौत हो गयी. इनमें से दो मजदूर पैदल जा रहे थे जबकि एक ट्रक पर था. सरकार भले ही मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही हो, बस चलाने के दावे कर रही हो बावजूद इसके मजदूरों का पैदल और मुसीबतों भरा सफर लगातार जारी है.
Coronavirus Gujarat Update: सूरत के पुणा में स्वास्थ्य कर्मियों पर थूकने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इलाके में स्वास्थ्य कर्मी कल शाम जांच करने के लिए पहुंचे थे. लोगों ने एनआरसी का सर्वे करने के शक में थूका था.
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्य में 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं. 76 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 मौतें हुई हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर नौसैन्य पोत आईएनएस जलाश्व रविवार सुबह कोच्चि बंदरगाह पहुंचा. इसके साथ ही कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान विदेशी सरजमीं से भारतीयों को निकालने का भारतीय नौसेना का पहला बड़ा अभियान पूरा हो गया. पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने बताया कि विदेश से लाए गए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं. इनमें केरल के 440 लोग और बाकी देश के अन्य हिस्सों के लोग हैं. चार यात्री लक्षद्वीप के हैं.इनके अलावा तमिलनाडु के 187, तेलंगाना के नौ, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आठ-आठ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के तीन-तीन और गोवा व असम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि सात-सात यात्री उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के, चार दिल्ली के, तीन पुडुचेरी के हैं जबकि दो-दो यात्री उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड के हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोविड-19 का पूर्ण स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर काम कर रही है. एक बयान में बताया गया कि टीके का विकास आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अलग किए गए वायरस के ‘उप-प्रकार’ का इस्तेमाल कर किया जाएगा.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 128 लोगों की मौत हुई है. वहीं 3277 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय के मुताबिक अबतक 62 हजार 939 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2109 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 19 हजार 358 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
दुनियाभर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 88,987 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,248 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 41 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 80 हजार 224 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 14 लाख 36 हजार 206 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 29 लाख है.

बैकग्राउंड

Covid 19 India Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,152 है. इनमें 44029 एक्टिव पेशेंट है. 2206 लोगों की मौत हुई है जबकि 20916 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.


 


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 832, गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, राजस्थान में 107, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 185, तमिलनाडु में 47, तेलंगाना में 30,  कर्नाटक में 31, पंजाब में 31,  जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय  में एक मौत हुई है.


आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक


 


पीएम मोदी आज दोपहर 3 बजे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी. आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियो को बोलने का मौका मिलेगा, अब तक कि सबसे लम्बी बैठक होगी. सबसे ज़्यादा मरीज़ों की संख्या वाले राज्यों पर फोकस होगा. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले यह बैठक होने वाली है. दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हुआ था, जबकि पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.