Coronavirus Live Updates: लॉकडाउन के दौरान शहरों से पैदल गांव लौट रहे मज़दूरों की स्थिति पर SC में याचिका दाखिल
Coronavirus In India Live Updates:कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. इस बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 863 पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि देश में 73 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सवा पांच लाख के पार पहुंच गई है. 24 घंटे में स्पेन और इटली में चौदह सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन दो देशों में ही कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 182 लोगों की मौत हो गई. भारत में लॉकडाउन के दौरान भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमी देखी गई. लेकिन अभी भी कई लोग अपने घरों में नहीं रह रहे हैं और सड़कों पर बिना वजह निकल रहे हैं. केंद्र और सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. प्रघोषणा किए जाने के बाद बुधवार को देश के कई हिस्सों में लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई और राशन की दुकानों तथा स्टोरों पर लोगों की भीड़ नजर आई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 606 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें भारतीय नागरिक 563, विदेशी नागरिक 43 और ठीक हो चुके 43 लोग हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. कोरोना वायरस प्रभावित देशों से अब तक आए 2.09 लाख यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच हुई और उन्हें निगरानी में भेजा गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार कहा कि आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा. वहीं वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कोरोना वायरस संकट के चलते बुधवार को जी-20 समूह देशों में इस साल मंदी आने का अनुमान जताया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी.
बता दें कि इस वक्त दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं हैं, जहां कोरोना के मरीज नहीं हैं. चीन से निकला वायरस यूरोप और अमेरिका में कहर बरपा रहा है. इटली में हर रोज 500 से ज्यादा लोग मर रहे हैं, स्पेन, जर्मनी, ब्रिटेन समेत यूरोप के बाकी देश भी कोरोना के कुचक्र में फंस चुके हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका चीन, ईरान, यूरोप के बाद अमेरिका कोरोना का नया एपीसेंटर हो सकता है. ऐसे हालात दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में ना बने इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार चेतावनी दे रहा है. अभी नहीं संभले तो परिणाम इतने भयावह होंगे जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.
Coronavirus: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि स्पष्ट है कि हम मंदी के दौर में प्रवेश कर चुके हैं.