Omicron in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दो ओर लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई है. ओमिक्रोन के खतरे के बीच बड़ी जानकारी मिल रही है. पिछले कुछ दिनों के दौरान विदेश से महाराष्ट्र पहुंचे करीब 100 यात्री गायब हो गए हैं. प्रशासन अब इन लोगों की जानकारी जुटा रहा है. 


295 विदेशी यात्रियों में से 109 यात्रियों का कुछ भी पता नहीं


कल्याण डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (KDMC) के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि विदेश से ठाणे जिले में आए 295 विदेशी यात्रियों में से 109 यात्रियों का कुछ भी पता नहीं है. विजय सूर्यवंशी बताया कि इन लोगों में से कुछ का मोबाइल फोन बंद जा रहा है. इतना ही नहीं विदेश से आए जिन यात्रियों ने अपना पता दिया था, वहां अब ताला लगा हुआ है.


बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को भांपते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रिस्क देशों से यात्रा करके भारत आने वाले लोगों को सात दिन के होम क्वारन्टीन में रहने का नियम बनाया है. ऐसे लोगों का सात दिन के बाद फिर से कोरोना टेस्ट होता है.


महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 10 हुई


सोमवार को मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई. दोनों ही 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ओमिक्रोन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को पुणे के NIV में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. देशभर में अब तक 23 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.


यह भी पढ़ें-


Corona Vaccination: देश की 85% आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, मनसुख मंडाविया बोले- कोरोना के खिलाफ मजबूती से बढ़ रहा भारत


Putin's India Visit: व्लादिमीर पुतिन के दौरे में 28 समझौतों पर लगी मुहर, जानें 2+2 मीटिंग की सब बातें