पीएम मोदी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों की तस्वीर देख जताई चिंता, कहा- लापरवाही की कोई जगह नहीं
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ चल रही है, इसमें लापरवाही या कमी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
![पीएम मोदी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों की तस्वीर देख जताई चिंता, कहा- लापरवाही की कोई जगह नहीं Coronavirus India: PM Modi expresses concern over scenes of crowded places, people roaming without masks or social distancing पीएम मोदी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों की तस्वीर देख जताई चिंता, कहा- लापरवाही की कोई जगह नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/8ef2ef742fc0edbc0847f1ad44892771_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus India: कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे कमजोर पड़ रही है और पाबंदियों में छूट दी जा रही है, लोगों की लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आने लगी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में इसपर चिंता जताई. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने भीड़-भाड़ वाली जगहों, बिना मास्क के घूम रहे लोगों या सामाजिक दूरी के उल्लंघन वाले दृश्यों पर चिंता जताई.
उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ चल रही है, इसमें लापरवाही या कमी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और केरल से लगातार बड़ी संख्या में कोविड मामले आने पर चिंता व्यक्त की.
बता दें कि केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 13,772 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गई. वहीं 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,250 पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को केरल में कोविड-19 के 15,600 नए मामले सामने आए थे.
खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार का आकंड़ा जारी नहीं किया था. महाराष्ट्र में 9 हजार के आसपास नए मामले आ रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए कहा था कि उचित व्यवहार का घोर उल्लंघन अब तक के हुए फायदे को कम कर सकता है.
मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें भी जारी की. इसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली, दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सदर बाजार और मुंबई के दादर मार्केट की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें लोगों की भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है.
पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, पूर्व मिनिस्टर के अनुभव का लाभ उठाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)