Coronavirus Cases in India: दुनिया के कई देश अभी तक कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. भारत में भी हाल के दिनों में कोरोना के मामलों (Covid-19 Cases) में तेजी आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि आज राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 11,793 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को कोरोना के मामलों में काफी इजाफा देखा गया था. सोमवार को 17,073 नए केस सामने आए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 96 हजार 700 हो गई है.


कोरोना मामलों में राहत!


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 11,793 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को कोरोना के 17,073 मामले सामने आए थे. वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 96,700 तक पहुंच गई है. इस अवधि में 27 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 47 हो गई है.


दिल्ली में कोरोना की क्या है स्थिति?


दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 628 नए मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से तीन और लोगों की जान गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर यहां 8.06 फीसद दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों में कोविड के टीके (Covid-19 Vaccine) लगवाने की सुविधा देने का निर्णय लिया है. कोरोना टीकाकरण (Vaccination) अभियान को बढ़ावा देना और लोगों को आसानी से एहतियाती डोज मिल पाना इसका मकसद है. वहीं देशभर में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जा रही है. बच्चों के टीकाकरण पर भी खासा जोर है.


 देश में कोरोना के ताजा आंकड़े



  • पिछले 24 घंटे के दौरान 11,793 नए केस

  • पिछले 24 घंटे के दौरान 27 लोगों की मौत

  • एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 96,700 हुई

  • देश में अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 47 हुई

  • देश में अब तक संक्रमित हुए लोग- 4 करोड़ 34 लाख 18 हजार 839


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Politics: विपक्ष की शिकायत पर राज्यपाल का बड़ा एक्शन, उद्धव सरकार के 'अंधाधुंध' 200 फैसलों पर मांगी जानकारी


कारोबारी दिग्गज पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन, 50 देशों में फैला है कारोबार