Coronavirus Updates: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की मौत
Coronavirus India Updates देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 853 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आज चार लाख के पार पहुंच गया है.
![Coronavirus Updates: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की मौत Coronavirus: India reports 46,617 new cases and 853 deaths in the last 24 hours Coronavirus Updates: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/c85d14714f30807aeb18cc23c2b1a398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 853 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आज चार लाख के पार पहुंच गया है. भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. कल 59 हजार 384 लोग ठीक हुए हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 4 लाख 58 हजार 251
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 95 लाख 48 हजार 302
- कुल एक्टिव केस- 5 लाख 9 हजार 637
- कुल मौत- 4 लाख 312
- कुल टीकाकरण- 34 करोड़ 76 हजार 232
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार (मुफ्त तरीके से) और राज्यों की सीधी खरीद की श्रेणी से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 32.92 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की गई है. इनमें बर्बाद हुई 31,67,50,891 खुराकें भी शामिल हैं.
देश में टीकाकरण की स्थिति क्या है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में बृहस्पतिवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 उम्र समूह में 21,80,915 लोगों को पहली खुराक जबकि 84,107 को दूसरी खुराक दी गयी. देश में 18-44 उम्र समूह में कुल मिलाकर 9,38,32,139 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 22.6 लाख (22,68,517) लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.
मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है. आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है.
यह भी पढ़ें-
RTI से खुलासा: पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स से केंद्र सरकार को हुई बंपर कमाई, कमाई साढ़े 4 लाख करोड़ के पार
महंगाई की मार: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 35 पैसे प्रति लीटर महंगा, जानिए ताजा कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)