(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोमवार को भारत में हुए करीब 11 लाख कोरोना टेस्ट, जानिए अब तक कितने करोड़ सैंपल की हुई जांच
जनवरी में जहां भारत में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी, वो बढ़कर 1668 हो गई हैं, इसमें 1035 सरकारी और 633 निजी लैब हैं.
नई दिल्ली: भारत में अब तक कुल 42,80,422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमे से 72,775 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 33,23,950 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 8,83,697 एक्टिव पेशंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
इस बीच आईसीएमआर ने आंकड़े जारी कर बताया है कि देश में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा सैंपल कोरोना की जांच के लिए टेस्ट किए जा चुके हैं. अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. अकेले 7 सितंबर को एक दिन में 10 लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए गए. हर दिन टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
- 15 से 21 जुलाई के बीच एक हफ्ते में हर दिन औसत 3,26,971 सैंपल टेस्ट हो रहे थे. - 5 से 11 अगस्त के बीच ये संख्या बढ़ गई और एक हफ्ते में औसत में हर दिन औसत 6,31,014 टेस्ट हो रहे थे. - 19 से 25 अगस्त के बीच एक हफ्ते में हर दिन औसत 8,40,608 टेस्ट होने लगे. - 2 से 8 सितंबर के बीच संख्या काफी बढ़ गई और एक हफ्ते में हर दिन औसत 10,46,470 टेस्ट हो रहे हैं.
टीपीएम यानी टेस्ट पर मिलियन की बात करें तो 1 जुलाई को 6,396 से आज 36,703 हो गई है. जनवरी में जहां भारत में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी, वो बढ़कर 1668 हो गई हैं, इसमें 1035 सरकारी और 633 निजी लैब हैं. इन लैब में आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे हैं. वहीं, भारत में बड़े पैमाने पर एंटीजन टेस्ट भी हो रहे हैं.
भारत में कोरोना से निपटने के लिए 3 टी पॉलिसी, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अपनाई है. इसलिए भारत में टेस्टिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
पिछले 24 घंटे में 75,809 नए मामले सामने आए, 1133 मरीजों की मौत हुई और 73521 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 77.65% है, जबकि मृत्यु दर 1.70% है.
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात Mirzapur 2 से लेकर Bigg Boss 14 तक, इस साल ये शो करेंगे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन