(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरसः भारत ने चीन में रह रहे चीनी नागरिकों और विदेशियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित की
भारत ने दूसरी पाली में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में फंसे 323 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को रविवार को निकाला. इस प्रकार भारत ने दो विमानों से 654 लोगों को वुहान से निकाला है.
बीजिंग: भारत ने रविवार को चीन से आने वाले चीनी और अन्य विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी. भारत ने यह कदम चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 300 से अधिक लोगों की मौत, 14,562 लोगों के संक्रमित होने और भारत, अमेरिका, ब्रिटेन सहित 25 देशों में इसके प्रसार को देखते हुए उठाया है.
भारतीय दूतावास ने घोषणा की, ''हाल की गतिविधियों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ई-वीजा के माध्यम से भारत की यात्रा पर रोक लगाई जाती है.''
दूतावास की ओर से कहा, ''यह फैसला चीनी पासपोर्ट धारकों और अन्य देशों के उन आवेदकों पर लागू होगा जो चीन की मुख्य भूमि में रहते हैं. इसी प्रकार से जिन लोगों को पहले ही ई-वीजा जारी किया जा चुका है वे ध्यान दें कि अब उनका ई-वीजा वैध नहीं है.''
654 लोगों को निकाला जा चुका है बाहर
भारतीय दूतावास ने आदेश में कहा, ''जिन लोगों के लिए भारत की यात्रा अपरिहार्य है वे बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और शंघाई एवं ग्वांगझोउ स्थित महा वाणिज्य-दूतावास और इन शहरों में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं.''
इस बीच, भारत ने दूसरी पाली में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में फंसे 323 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को रविवार को निकाला. इस प्रकार भारत ने दो विमानों से 654 लोगों को वुहान से निकाला है.
उल्लेखनीय है कि भारत ने एयर इंडिया के जंबो बोइंग विमान 747 ने दो उड़ान वुहान के लिए भरी थीं. पहली उड़ान में शनिवार को 324 लोगों को निकाला गया जबकि रविवार को 323 भारतीय और सात मालदीवियाई नागरिकों को लेकर विमान वुहान से उड़ान भर चुका है.
WHO ने Corona Virus को वैश्विक आपदा घोषित किया, चीन ने कहा अनावश्यक प्रतिक्रिया से बचें देश