Coronavirus India: जुलाई के बीते दो हफ्तों में नहीं घटी कोरोना की रफ्तार, जानिए आंकड़े
Coronavirus India: जुलाई के बीते दो हफ्तों में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है. अभी भी हर दिन दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 40 हजार के आस पास है. जानिए आंकड़े.
Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने इस साल अप्रैल और मई में खूब कहर बरपाया और रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या 4 लाख से ज्यादा हो गई. हालांकि इसके बाद आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जाने लगी और अब नए मामलों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच है. लेकिन बड़ी बात यह है कि जुलाई के बीते दो हफ्तों में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है. अभी भी हर दिन दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 40 हजार के आस पास है. जानिए आंकड़े.
बीते दो हफ्तों के आंकड़ों पर एक नज़र-
18 जुलाई
- मामले- 41157
- मौत- 518
17 जुलाई
- मामले- 38079
- मौत- 560
16 जुलाई
- मामले- 38949
- मौत- 542
15 जुलाई
- मामले- 41733
- मौत- 583
14 जुलाई
- मामले- 38865
- मौत- 622
13 जुलाई
- मामले- 32906
- मौत-2020
12 जुलाई
- मामले- 37154
- मौत-724
11 जुलाई
- मामले- 41506
- मौत-895
10 जुलाई
- मामले- 42766
- मौत-1206
9 जुलाई
- मामले- 41506
- मौत-911
8 जुलाई
- मामले- 42766
- मौत-817
7 जुलाई
- मामले- 43393
- मौत-930
6 जुलाई
- मामले- 34703
- मौत-553
5 जुलाई
- मामले- 39796
- मौत- 723
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी चार लाख से ज्यादा ही है. कुल 4 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.36 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.