सरकार ने पहले चरण में दी 13 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल मुहैया कराने की स्वीकृति
Coronavirus: भारत सरकार ने हाल ही में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाया है और मानवीय आधार पर मदद करने की बात कही है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रधानमंत्री मोदी से खुद निवेदन करने के बाद हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया था और मानवीय आधार पर अमेरिका समेत सभी मित्र देशों की मदद करने की बात कही थी.
अब भारत ने औपचारिक तौर पर पहले चरण मे अमेरिका समेत कुल 13 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल मुहैया कराने के फैसले को हरी झंडी दे दी है. गौरतलब है कि इस सूची मे सार्क के देशों को भी शामिल किया गया है, मगर पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है. इन 13 देशों में अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, डोमिनिकन रिपब्लिक जैसे देश शामिल हैं. 13 देशों कि इस सूची मे मॉरिशस और सेशल्स भी शामिल हैं .
इसके तहत भारत इन सभी देशों को 14 मिलियन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स मुहैया कराएगा. बाकी बचे उन देशों, जिन्होंने भारत से ये मदद मांगी है, उन्हें अगले चरण में ये दवाईया पहुंचाई जाएंगी.