पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 28,498 नए मामले, रिकवरी रेट 63 फीसदी के पार
भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9,06,752 हो गई है, जिसमें से 3,11,565 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से 23,727 मरीजों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नौ लाख के पार हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए और 553 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन इस सबके के बीच एक राहत की बात है कि रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत की दुनिया के मुकाबले ना सिर्फ स्तिथि बेहतर है, बल्कि संक्रमण से लोग ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5,71,459 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 63.02 फीसदी हो गया है.
भारत में लगातार रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर बढ़ती जा रही है. हर दिन संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 3 मई को भारत में रिकवरी रेट 26.59 फीसदी था. 31 मई तक संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी और रिकवरी रेट 47.76 फीसदी हो गया. वहीं, जुलाई में रिकवरी रेट में और सुधार हुआ और 12 जुलाई को 63.02 फीसदी हो गया.
भारत में इस वक़्त कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 63.02 फीसदी है. भारत के 10 राज्यों में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 70 फ़ीसदी से ज्यादा है.
इन राज्यों में है 70 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट:
लद्दाख में रिकवरी रेट 87 फीसदी
दिल्ली में रिकवरी रेट 80 फीसदी
उत्तराखंड में रिकवरी रेट 79 फीसदी
छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 76 फीसदी
हरियाणा में रिकवरी रेट 76 फीसदी
हिमाचल प्रदेश में रिकवरी रेट 76 फीसदी
राजस्थान में रिकवरी रेट 75 फीसदी
मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट 73 फीसदी
चंडीगढ़ में रिकवरी रेट 72 फीसदी
त्रिपुरा में रिकवरी रेट 71 फीसदी
भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9,06,752 हो गई है, जिसमें से 3,11,565 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से 23,727 मरीजों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: कांग्रेस ने कहा- सचिन पायलट BJP की साजिश में फंस गए, उन्होंने सरकार गिराने की साजिश रची
सचिन पायलट ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं