Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 313 नए केस दर्ज, 181 लोगों की मौत
India Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 181 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अब घटने लगे हैं. देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 181 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 18 हजार 132 मामले दर्ज हुए थे. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 50 हजार 963 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 579 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 14 हजार 900 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार 57 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 963 लोगों की मौत हो चुकी है.
कल लगी वैक्सीन की 65 लाख से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 86 हजार 92 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया.
केरल में घटने लगे मामले
बता दें कि अभी देश में बाकी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अब मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है. केरल में पिछले 24 घंटों में 6996 नए मामले सामने आएं. वहीं, 16 हजार 576 लोग ठीक हो गए. जबकि 84 मौतें हुई हैं. राज्य में अब संक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख एक हजार 419 हो गई है. वहीं, अबतक 26 हजार 342 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक 46 लाख 73 हजार 442 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.