India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में कल गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि आज कल के मुकाबले मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 823 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 226 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 14 हजार 313 मामले दर्ज हुए थे. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक 4 लाख 50 हजार 963 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 22 हजार 844 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 7 हजार 653 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है.


कल लगी वैक्सीन की 50 लाख से ज्यादा डोज


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 63 हजार 845 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 63 लाख 63 हजार 442 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 13 लाख 25 हजार 399 नमूनों का परीक्षण किया गया.


यह भी पढ़ें-


Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा को लेकर आज राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, राहुल-प्रियंका भी होंगे शामिल


CNG-PNG Price Hike: महंगाई का एक और झटका! 13 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG और PNG के दाम