Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार 132 केस दर्ज, 193 लोगों की मौत
India Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 132 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 193 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अब घटने लगे हैं. देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 132 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 193 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 18 हजार 166 मामले दर्ज हुए थे. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 50 हजार 782 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 563 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 27 हजार 347 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 478 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 782 लोगों की मौत हो चुकी है.
कल लगी वैक्सीन की 79 लाख से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 46 लाख 57 हजार 679 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 हो गया है.