Coronavirus India: यूपी-बिहार समेत देश के बड़े राज्यों में लॉकडाउन की क्या स्थिति है
उत्तर प्रदेश ने 71 जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी है. राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन जारी रहेगा.दक्षिण और पूर्वी राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब भी कमी नहीं आई है. तमिलनाडु में लॉकडाउन को 14 जून तक जारी रखने की घोषणा की गई है.
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है. देश में अब रोजाना दर्ज होने वाले मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से सुधरते हालात के मद्देनजर दिल्ली में बाजार और मेट्रो फिर से खुल गए हैं. हालांकि देश के कई राज्यों में अभी भी कड़े प्रतिबंध लागू हैं. जानिए यूपी-बिहार समेत देश के बड़े राज्यों में लॉकडाउन की क्या स्थिति है.
दक्षिण और पूर्वी राज्यों में अभी राहत नहीं
दक्षिण और पूर्वी राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब भी कमी नहीं आई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गई पाबंदियों में कुछ ढील देते हुए राज्य में लॉकडाउन को एक और सप्ताह बढाते हुए 14 जून तक जारी रखने की शनिवार को घोषणा की.
राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू लॉकडाउन की स्थिति:
- दिल्ली में सात जून से पाबंदियों में ढील के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा.
- हरियाणा में पाबंदियों में रियायत के साथ सात जून तक लॉकडान लागू रहेगा.
- पंजाब ने 10 जून तक लॉकडाउन बढाया है.
- उत्तर प्रदेश ने 71 जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी है. राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन जारी रहेगा.
- बिहार ने आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
- झारखंड ने 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है.
- ओडिशा में 17 जून तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी.
- पश्चिम बंगाल सरकार ने लागू लॉकडाउन को 15 जून तक जारी रखने की घोषणा की है.
- राजस्थान ने पाबंदियों में कुछ ढील के साथ आठ जून तक लॉकडाउन जारी रखा है.
- मध्य प्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू ने 15 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ छूट दी गई हैं.
- छत्तीसगढ़ ने 31 मई को अगले आदेश तक लॉकडाउन लागू रहने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus India: देश में 61 दिनों के बाद सबसे कम केस दर्ज, कल हुई 2427 की मौत
Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े दाम, 21 दिनों में 4.96 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल