Coronavirus: देश में 97 लाख के पार पहुंचे संक्रमण के मामले, अबतक एक लाख 41 हजार लोगों की मौत
अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 97 लाख 3 हजार 770 हो गई है. वहीं अबतक एक लाख 40 हजार 958 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब तीन लाख 83 हजार 866 है. कल 39 हजार 45 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं.
Coronavirus: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों की संख्या आज 97 लाख के पार पहुंच गई है. देश मे ंपिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 567 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 385 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 15,000 से कम सक्रिय मामले हैं. जानिए देश में कोरोना वायरस महामारी की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक एक लाख 40 हजार 958 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 97 लाख 3 हजार 770 हो गई है. वहीं अबतक एक लाख 40 हजार 958 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब तीन लाख 83 हजार 866 है. कल 39 हजार 45 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं. इसके बाद अब कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 91 लाख 78 हजार 946 हो गई.
दो हजार से भी नीचे आया दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा
वहीं राजधानी दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3.78 फीसदी हो गई है. पहली बार सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से नीचे है और लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 19 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है.
सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति
देश में कोरोना संक्रमण के बीच फाइजर के बाद अब पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने भी सरकार से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. फाइजर के बाद सिरम देश की पहली दवा कंपनी बन गयी है, जिसने भारत में कोरोना वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. भारत में तीन कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं. तीनों कंपनियों का ट्रायल आखिरी दौर में है. इसमें से दो कंपनियां भारत की ही हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत बंद का ताजा हाल: जानिए किन-किन राज्यों में बंद का असर दिखने लगा है
उत्तर बंगाल में बीजेपी ने आज बुलाया 12 घंटे का बंद, कल सिलीगुड़ी में हुई थी कार्यकर्ता की मौत