नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. 117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं. सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और कोरोना के मरीजों की बढ़ती गिनती को देखते हुए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर भारत सरकार भी सख्त है. सरकार ने राजनयिकों को छोड़ सभी विदेशी नागरिकों के लिए 15 अप्रैल तक जारी वीजा रद्द कर दिया है.
दुनिया की सेहत पर नजर रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था WHO ने कोरोना को महामारी इसलिए घोषित किया क्योंकि चीन के वुहान में 31 दिसंबर 2019 पहला मामला सामने आने के महज 72 दिन में ये वायरस 117 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. कोरोना की महामारी कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पूरी दुनिया में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. जिसमें से 3 हजार एक सौ 58 लोगों की मौत तो सिर्फ चीन में ही हुई है.
चीन के बाद ईरान और इटली में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. इटली में तो महज 24 घंटे में 196 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ सौ से पार पहुंच चुकी है. ईरान में भी इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक साढ़े तीन सौ लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हालांकि चीन का पड़ोसी होने के बावजूद भारत में कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 10 मामले सामने आए जिसके बाद वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 60 तक पहुंच गई है.
Coronavirus को लेकर बड़ी बातें-
1- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, कोरोना के तेजी से फैलने पर जताई चिंता.
2- कोरोना को लेकर सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेश से भारत आने वालों के वीजा सस्पेंड किए, राजनयिकों और यूएन कर्मचारियों को छूट दी गई.
3- चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले भारतीय 14 दिन निगरानी में रहेंगे.
4- कोरोना वायरस के चलते वित्त आयोग ने 13 मार्च को होने वाली राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक रद्द की.
5- एअर इंडिया ने इटली की उड़ानें 28 मार्च और साउथ कोरिया की 25 मार्च तक फ्लाइट रद्द की.
6- इटली में कोरोना से अब तक 827 लोगों की मौत, 12462 लोग कोरोना से संक्रमित.
महामारी कब घोषित होती है?
कोई भी संक्रमण फैलाने वाली बीमारी इतनी आसानी से महामारी घोषित नहीं होती. इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था, जिससे लाखों लोग संक्रमित हुए थे. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समुदायों के बीच जब कोई संक्रमण फैलता है और जिसके खतरे का एक ही समय में दुनिया भर के लोग सामना कर रहे होते हैं. तो उसे महामारी घोषित किया जाता है. कोरोना की सबसे बड़ी चिंता इसके इलाज को लेकर है क्योंकि अब तक वैज्ञानिक कोरोना का ईलाज ढूंढने में असमर्थ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
शिवराज सिंह से बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति में सदैव आपके साथ