मुंबई: देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहा है. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए रेलवे ने देश भर में सभी यात्री रेल सेवाओं को रोक दिया है. हालांकि, दूध, सब्जियां, खाद्यान्न जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए माल गाड़ियां चल रही हैं.


मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने रेल कर्मचारियों को संदेश में कहा कि दूध, सब्जियां, खाद्यान्न आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए, हमें देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए 24x7 काम करना होगा. हमें इस कठिन समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और माल गाड़ियों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने में सहयोग करना होगा.


उन्होंने कहा कि मध्य रेल को देश की सामान्य और विशेष रूप से मुंबई की जरूरतों को पूरा करने के लिए 24x7 काम करना है.


माल ढुलाई


• महत्वपूर्ण वस्तुओं का लोडिंग और अनलोडिंग हमेशा की तरह प्रक्रियाधीन है. व्यापारियों की सुविधा के लिए, खाली समय में छूट, विध्वंस और घाट को लागू किया गया है.


• पिछले 3 दिनों के दौरान, देश भर में विभिन्न स्थानों के लिए 74 रेक कोयला, 45 रेक कंटेनर, 6 रेक फर्टिलाइजर, 15 रेक पेट्रोल, तेल , एक रेक प्याज विभिन्न स्थानों के लिए लोड किया गया है.


• पुणे मंडल पर खाद्यान्न, नागपुर मंडल से बिजली संयंत्रों के लिए कोयला, भुसावल मंडल पर प्याज, मुंबई मंडल पर आयरन और स्टील, सोलापुर मंडल पर सीमेंट अपने गंतव्यों के लिए लोड / अनलोड किए जा रहे हैं.


मेडिकल


• मेडिकल टीम कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए मंडल में सरकारी दिशानिर्देशों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए अथक रूप से 24/7 काम कर रही है.
• मेडिकल टीम ने निर्धारित समय के भीतर मंडल रेलवे अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार किया है.
• कोविड -19 खतरे के बारे में यात्रियों को संवेदनशील बनाने के लिए स्वास्थ्य टीमों को क्षेत्र में तैनात किया गया है.
• कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अत्याधुनिक उन्नत उपकरणों, पीपीई, मास्क, कीटाणुनाशक, सैनिटाइजर को शामिल किया जा रहा है.
• वेंटिलेटर, इनवेसिव और नॉन इनवेसिव दोनों खरीदे जा रहे हैं.
• उच्च अंत विरोधी वायरल दवाओं की खरीद की जा रही है और उसी का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखा जा रहा है.
• कोविड-19 की रोकथाम में पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मियों और फार्मासिस्टों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
• अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों और रेलवे कॉलोनियों में धूमन, स्वच्छता और मच्छरों के उपचार के लिए कॉलोनियों और अस्पतालों में स्वच्छता और स्वच्छता का उच्चतम स्तर बनाए रखा जा रहा है.


चुनौतियां और आगे की राह 


मुंबई मंडल ने कोविड-19 खतरे को सावधानीपूर्वक संभालने और रेलवे प्रणाली को बचाए रखने के लिए सभी प्रयास किए हैं. यूनियनों और उनके पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन द्वारा इस प्रयास में हर संभव सहायता प्रदान की है.
कहा जा रहा है कि, कुछ चुनौतियां हैं, जिनका सामना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के अलावा किया जा रहा है. इन चुनौतियों में से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं.


• देश के विभिन्न भागों में माल गाड़ियों को चलाना जो आवश्यक वस्तुओं जैसे कि खाद्यान्न, सब्जियां, तेल, कोयला, दूध, दवाईयों की आपूर्ति के लिए आवश्यक हैं.
• इन माल गाड़ियों के लिए चालक दल की व्यवस्था करना और खाली कोचिंग रेक वापस चलाने के लिए, अन्य रेलवे के फंसे हुए कर्मचारियों के साथ.
• आवश्यक कर्मचारियों और चालक दल के लिए परिवहन की व्यवस्था करना.
• विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता, पर्याप्त पानी की आपूर्ति, बिजली सुनिश्चित करना.
• जहां भी आवश्यकता हो, भोजन की व्यवस्था करना.


गौरतलब है कि देश मे पहली बार रेल सेवा लॉकडाउन के चलते बंद हुई है. देश मे रेलवे युद्धकाल में भी नही बंद हुआ था. अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus को लेकर विद्या बालन ने शेयर किया ये पोस्ट, जमकर हो रहा विरोध


Coronavirus Impact: जानिए कोरोना की वजह से देश और दुनिया में क्या-क्या बदला है