कोरोना वायरस: सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय छात्र, कहा- एयर इंडिया ने ले जाने से मना किया
फिलीपिंस की राजधानी मनीला से चले ये छात्र मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचे, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट से इन्हें मुंबई जाना था. छात्रों की गुहार के बाद सरकार भी हरकत में आई है. फिलीपींस में मौजूद भारतीय दूतावस से अधिकारयों को छात्रों से मिलने के लिए भेजा गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारतीय छात्रों का एक गुट सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंस गया है. फिलीपींस से चले इन छात्रों को मलेशियाई सरकार ने सिंगापुर एयरपोर्ट भेजा लेकिन अब उन्हें आने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. घबराए छात्रों ने वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
हमारी मदद कीजिये- इंडियन गवर्नमेंट से छात्र
छात्रों ने कहा है, ‘’इंडियन गवर्नमेंट से हमारी रिक्वेस्ट है कि आप हमें हेल्प कीजिये. हमारी मदद कीजिये ताकि हम जल्द से जल्द यहां से निकल सकें. पहले से ही हमलोग डेढ़ दिन बाहर हैं, अभी स्थिति और खराब होती जा रही है तो जितनी जल्दी हो सके यहां से निकालिए. हम अलग अलग देशों से हैं. हमें पता नहीं है कि कौन इंफेक्टेड है और कौन नहीं. हमारी मदद करें हम यहां थक गए हैं.’’
छात्रों ने आगे कहा, ‘’हम लोग यहां पिछले 5-6 घंटों से फंसे हुए हैं. अलग अलग देशों से हैं. हमें एयर इंडिया की फ्लाइट बोर्ड करने को नहीं मिल रहा है. मलेशिया एयरलाइन ने हमारी जिम्मेदारी ली थी और हमें यहां लाया गया था. उन्होंने कहा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट से हम जा सकते हैं, लेकिन एयर इंडिया वाले बोल रहे हैं कि वे हमारी फ्लाइट नहीं ले सकते, क्योंकि हम इस देश से आए हैं और मलेशिया में रुके थे.’’
मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचे छात्र
फिलीपिंस की राजधानी मनीला से चले ये छात्र मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचे, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट से इन्हें मुंबई जाना था. छात्रों का आरोप है कि एयर इंडिया ने इन्हें ले जाने से मना कर दिया. छात्रों ने कहा, ‘’हम मनीला से 17 को चले थे लेकिन अभी भी अपने देश नहीं पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर रहते हुए हमें 2 दिन हो गए हैं. मलेशियाई सरकार ने हमसे कहा कि सिंगापुर एयरपोर्ट से हमें दूसरी फ्लाइट मिल जाएगी, लेकिन हमें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.’’
छात्रों की गुहार के बाद हरकत में आई सरकार
सिंगापुर ये भारतीय छात्र इसलिए फंस गए हैं, क्योंकि सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस औ मलेशिया से आने वाले यात्रियों की भारत मे एंट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. हालांकि छात्रों की गुहार के बाद सरकार भी हरकत में आई है. फिलीपींस में मौजूद भारतीय दूतावस से अधिकारयों को छात्रों से मिलने के लिए भेजा गया है. पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट के जवाब में भरोसा दिलाया है कि सरकार, भारत के नागरिकों की मदद की हर संभव कोशिश करेगी.
यह भी पढें-
भारत में कोरोना वायरस दूसरे स्टेज पर, तीसरे स्टेज पर पहुंचा तो स्थिति होगी बेहद गंभीर
Coronavirus Full Updates: भारत में 152 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद