नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए एयर इंडिया ने शनिवार को 12 क्रू मेंबर्स के साथ एक बोइंग 777 को रवाना किया गया. नई दिल्ली से शनिवार दोपहर को रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-123 की आज आने की उम्मीद है.


एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट से 327 यात्रियों को वापस लाया जाएगा. केंद्र को दूसरी फ्लाइट तैनात करने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इटली में 500 से अधिक फंसे हुए लोगों के मौजूद होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर्स को सुरक्षा के लिए एक विशेष सूट दिए गए हैं.


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार, इटली में कोरोना वायरस के कुल 41035 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 3,407 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. विदेश में कम से कम 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12 और इटली में पांच शामिल हैं, सरकार ने बुधवार को लोकसभा ये जानकारी दी गई.


लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 276 है. ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में पांच, और हांगकांग, कुवैत रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित है. भारत सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि 22 मार्च से एक हफ्ते तक कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट लैंड नहीं होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


न्यूयॉर्क से लौटते ही सेल्फ-आइसोलेट हुए अनुपम खेर, फैंस के बीच शेयर किया वीडियो

Janta Curfew के दौरान क्या करें और क्या नहीं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी