नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के अंदर फर्श पर फ्लोर स्टीकर लगाए हैं. इस तरह के संदेशों को इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं. सोमवार देर शाम तक करीब 2.5 लाख लोगों ने अलग-अलग लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया.


कोविड-19 की वजह से 169 दिन बाद पूरी तरह से बहाल हुई सेवा का यह पहला दिन था. कोविड-19 के प्रसार को रोकने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है.


सोमवार को डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि हर दूसरी सीट पर संकेतकों को लगाने के अलावा डीएमआरसी अब ट्रेन के फर्श पर भी सामाजिक दूरी वाले संकेतक लगा रही है. 800 डिब्बों में पहले ही ये संकेतक लगा दिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर शेष 1400 मेट्रो डिब्बों में भी ये संकेतक लगा दिए जाएंगे.


देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना 


बता दें की देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण 48 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. इसके इस हफ्ते 50 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. देश में अब तक 48,46,427 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभीतक 37,80,107 संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा है. वहीं 79,722 कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वर्तमान में 9,86,598 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
प्याज के निर्यात पर सरकार ने लगाया बैन, बढ़ती कीमतों के बीच लिया गया है फैसला


मध्य प्रदेश: शिवराज के मंत्री की जुबान फिसली, BJP की कर दी आलोचना