नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी देश में कोरोना संकट और चीन से सीमा विवाद पर बड़ा एलान कर सकते हैं. इससे पहले कोरोना काल में पीएम मोदी पांच बार देश को संबोधित कर चुके हैं. आप पीएम मोदी का लाइव भाषण एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं.


पीएम मोदी के संबोधन की लगातार कवरेज आप एबीपी न्यूज़ पर शाम चार बजे से देख सकते हैं. पीएम के संबोधन के बाद कोरोना वायरस और देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर की अपडेट भी आपको अपने चैनल एबीपी न्यूज़ पर मिलती रहेगी.


कहां-कहां देख सकते हैं पीएम मोदी का संबोधन?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप पीएम मोदी के संबोधन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ पीएम मोदी के संबोधन पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp


हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv