फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल में भर्ती
जीव अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को दुबई से यहां पहुंचे थे. मिल्खा सिंह ने रिपोर्ट आने के बाद बताया था कि दो घरेलू सहायकों के वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार ने जांच करायी.
चंडीगढ़ः भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को सोमवार को मोहाली के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद चंडीगढ़ में अपने घर में पृथकवास में थे. 91 साल के इस महान धावक को बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.
मिल्खा सिंह को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया और अस्पताल में कहा कि उन्हें कोविड निमोनिया हो गया है. अस्पताल ने कहा, ‘‘वह स्थिर हैं और उन्हें कम प्रवाह की ऑक्सीजन दी जा रही है.’’
इससे पहले उनके बेटे और शीर्ष गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जीव ने कहा, ‘‘उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और कल से कुछ नहीं खा रहे थे, इसलिये हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनके पैरामीटर (स्वास्थ्य संबंधित मापदंड) ठीक दिख रहे हैं, लेकिन हमने सोचा कि उन्हें भर्ती करना ही सुरक्षित होगा क्योंकि अस्पताल में वह सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.’’
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं जिन्हें कोविड-19 उपचार के लिये मोहाली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्दी स्वस्थ हो जाइये सर.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)