रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,998 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 88,181 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1239 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,998 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 479, दुर्ग से 247, बलौदाबाजार से 157, बस्तर से 109, राजनांदगांव से 104, जांजगीर-चांपा से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी व रायगढ़ से 78-78, बालोद से 72, सूरजपुर से 65, कांकेर से 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद और बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोण्डागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा और बलरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से एक तथा अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं.


अब तक 9.42 लाख टेस्ट
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,42,303 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 88,181 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 49,564 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 37,927 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 690 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 28,190 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में संक्रमित 325 लोगों की मौत हुई है.


रायपुर में 28 सितंबर तक लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद रायपुर जिले समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. राज्य के रायपुर जिले में सोमवार रात नौ बजे से 28 सितंबर की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं राज्य के बेमेतरा जिले और अंबिकापुर शहर में सोमवार से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा.


यह भी पढ़ें-


IPL 2020 SRH vs RCB: बैंगलोर ने जीत के साथ की सीज़न की शुरुआत, हैदराबाद को 10 रनों से दी मात


ड्रग्स केस में सामने आया सबसे बड़ा नाम, NCB सूत्रों ने दीपिका पादुकोण का नाम किया कंफर्म | पढ़ें चैट्स