नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है. गुरुवार को एक दिन में 16,922 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,73,105 हो गई हैं. वहीं संक्रमण से एक दिन में 418 मरीजों की मौत हो हुई है. भारत में अब तक संक्रमण से 14,894 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत 6 राज्यों में हुई है. भारत में हुई कुल मौत का करीब 86 फीसदी मौत इन्हीं 6 राज्यों में हुई है.
जिन 6 राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें हुई है वे हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल. इन 6 राज्यों में कुल 12,892 मरीजों की कोरोना संक्रमण कि वजह से मौत हुई हैं. ये देश में हुई कुल संक्रमण से मौत का 86.55 फीसदी है.
सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 6,739 मरीजों की मौत हुई है. भारत में हुई संक्रमण से मौत में से अकेले 45.24 फीसदी यहां हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौत है राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली में अब तक 2365 मरीजों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है. ये देश में हुई कुल मौतों का 15.87 फीसदी है.
वहीं गुजरात तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 1735 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. ये भारत में हुई कुल मौतों का 11.64 फीसदी है. इसी तरह तमिलनाडु में 866 मरीजों की मौत हुई है और ये देश में हुई कुल संक्रमण से मौत का 5.81 फीसदी है.
उत्तर प्रदेश में 596 मरीजों की मौत हुई है और इस देश में हुई मौतों का कुल चार फीसदी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 591 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है और यह देश में हुई कुल मौतों का 3.97 फीसदी है.
सबसे ज्यादा मौत जिन तीन राज्यों में हुई है उसमें से दो यानी महाराष्ट्र और गुजरात में 26 तारीख को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में टीम जाएगी. इन राज्यों में कोरोना से निपटने के क्या इंतजाम है और क्या तैयारी है इसका जायज़ यह टीम लेगी. साथ ही केंद्र से क्या मदद चाहिए इस बारे में चर्चा करेगी.
भारत में कोरोना के कुल मरीज 4,73,105 हैं जिसमें एक्टिव मरीज यानी जिनका इलाज चल रहा उनकी संख्या 1,86,514 है. वहीं अब तक संक्रमण से 2,71,696 ठीक हो चुके है. देश में रिकवरी रेट 57.42 फीसदी हैं. फिलहाल देश में मृत्यु दर 3.14 फीसदी है.
यह भी पढ़ें:
सचिन पायलट बोले- राहुल गांधी को फिर से संभालनी चाहिए कांग्रेस की कमान