जम्मू में कोरोना संदिग्धों की तादाद हुई 1743, प्रशासन ने जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजक क्लब और शॉपिंग मॉल किए बंद
सरकार की ओर से शुक्रवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्धों की तादाद 1743 हो गई है. इन सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है.
जम्मू: जम्मू प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब जिले के सभी शॉपिंग मॉल बंद करने का फैसला किया है. साथ ही जम्मू के डी एम की ओर से शुक्रवार शाम जारी आदेश में जम्मू ज़िले के सभी जिम, स्विमिंग पूल और मनोरंजक क्लबों में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों को 31 मार्च तक निलंबित कर दिया है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1743 संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया है.
गौरतलब है कि इसके पहले जम्मू प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दे दिए थे. सरकार ने आम लोगों से सार्वजिनिक आयोजनों को रद्द करने या उनमें कम अतिथि बुलाने की बात भी कही है.
वहीं, सरकार की ओर से शुक्रवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्धों की तादाद 1743 हो गई है. इन सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है.
दिल्ली हिंसा: डीसीपी अमित शर्मा और उनकी टीम पर हमले के मामले में SIT ने 6 महिलाओं की पहचान की