जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इस बढ़ते संक्रमण से जम्मू कश्मीर पुलिस भी अछूती नहीं है. अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने जवानों और अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ ज़रूरी हिदायत दी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक अपने जवानों और अफसरों को करोना संक्रमण से दूर रखने के लिए पुलिस ने कोविड मैनेजमेंट ग्रिड को और सशक्त किया है. जम्मू पुलिस की तरफ से जारी इन नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोई भी अधिकारी या जवान जो घर से छुट्टी काट कर आ रहा हो उसे तब तक ड्यूटी पर नहीं आने दिया जाएगा जब तक कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती.
वहीं, जम्मू में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाकों पर चेकिंग के दौरान आम जनता से जरूरी दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी गई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों और अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जम्मू पुलिस की तरफ से जारी इन ताजा हिदायतों में कहा गया है कि जिस भी पुलिस कर्मचारी को खांसी, बुखार या कोरोना से मिलते जुलते लक्षण पाए गए उसे उसी समय टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. साथ ही उसके रिपोर्ट नेगेटिव आने तक उसे ड्यूटी पर नहीं आने दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें.
चुनाव के लिए EC का गाइडलाइन: मतदाताओं को दिए जाएंगे दस्ताने, वोटिंग सेंटर पर होंगे थर्मल स्कैनर