कोरोना वायरस: जम्मू नगर निगम ने आवारा जानवरों को खाना खिलाने कीअपील की, कहा-इनसे कोरोना का डर नहीं
जम्मू नगर निगम ने आवारा जानवरों को खाना खिलाने की अपील की है.साथ ही ये भी साफ किया है कि आवारा जानवरों से कोरोना का खतरा नहीं है.
जम्मू: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए जम्मू में जारी लॉकडाउन के चलते शहर के सभी ढाबे, रेस्टोरेंट्स और खाने पीने वाले ठेले बंद होने कारण आवारा जानवरों के खाने पीने की दिक्कत हो रही है. ऐसे में जम्मू नगर निगम ने अब आम जनता से इन आवारा जानवरों को खाना खिलाने की अपील की है.
जम्मू नगर निगम की तरफ से जारी अपील में कहा गया है कि देश और जम्मू में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है जिसके चलते शहर के सभी ढाबे, रेस्टोरेंट्स और खाने पीने वाले ठेले बंद किये गए है. लॉकडाउन के चलते बंद पड़े यह ढाबे, रेस्टोरेंट्स और खाने पीने वाले ठेले जम्मू शहर के आवारा जानवरों और पक्षियों के खाने का मुख्य सोत्र हैं.
ऐसे में इनके बंद होने से इन आवरा जानवरों और पक्षियों को खाना नहीं मिल रहा है. जिसके कारण इन जानवरों की मौत हो सकती है. जिससे शहर में स्वास्थ्य सम्बंधित गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं.
इन हालतों से निपटने के लिए जम्मू नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि शहर में ऐसे आवारा जानवरों और पक्षियों को खाना खिलाएं जिससे यह जानवर जिंदा बच सके. ऐसा करने से हम आवारा जानवरों के आक्रामक बर्ताव को भी रोक सकेंगे. नगर निगम ने यह भी साफ किया है कि इन जानवारों से कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश के 25 राज्यों में अब 562 लोग संक्रमित, जानें किस राज्य से कितने मामले सामने आए हैं
जैविक हथियार के रूप में COVID-19 का उपयोग करने के लिए चीन के खिलाफ अमेरिका में 200 खरब डॉलर का केस