Coronavirus: जम्मू नगर निगम ने कर्मचारियों को दिए मास्क पहनने के निर्देश, सफाई रखने की भी दी हिदायत
जम्मू नगर निगम ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने कर्मचारियों मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं. जम्मू नगर निगम के करीब तीन हजार कर्मचारियों के लिए मास्क मंगवाए गए हैं.
जम्मू: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जम्मू नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए है. वहीं निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी ने कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दस हजार मास्क मंगवाने के निर्देश जारी किए हैं.
जम्मू नगर निगम में करीब तीन हजार कर्मचारी हैं. जिनके लिए निगम ने मास्क मंगवाने के निर्देश जारी किए हैं और यह मास्क मंगलवार या बुधवार को इन कर्मचारियों में बांटे जाएंगे ताकि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. इन कर्मचारियों के इलावा कुछ वार्डो में निजी सफाई कर्मचारी भी काम कर रहे हैं.
कमेटी ने जम्मू नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी समेत सभी साफ कर्मचारियों को मास्क लगाकर अपनी ड्यूटी देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके इलावा इन कर्मचारियों को शहर में सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं नगर निगम के कुछ पार्षदों ने कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर मुहैया करवाने की भी मांग की है.
वहीं इससे पहले कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के छह जिलों के प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था. जम्मू, सांबा, श्रीनगर समेत छह जिलों के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें
DMDK नेता प्रेमलता विजयकांत ने कहा- Coronavirus से भी ज्यादा खतरनाक हैं एमके स्टालिन जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी