Coronavirus: महामारी को रोकने के लिए जम्मू नगर निगम ने छेड़ा व्यापक अभियान, करवा रहा है स्प्रे और फॉगिंग
जम्मू नगर निगम फॉगिंग और स्प्रे के बाद कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए सोडियम क्लोराइड और एथेनॉल का छिड़काव कर पूरे शहर को स्टरलाइज कर रहा है.
जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जम्मू नगर निगम ने शहर में इस वायरस को फैलने से बचाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया है. नगर निगम जम्मू में फॉगिंग, स्प्रे, स्टरलाइजेशन और सैनिटेशन के अभियान चला कर इस महामारी से लोगो को बचाने की कोशिश में लगा है.
जम्मू में कोरोना वायरस के करीब 1750 संदिग्ध मामलों पर नज़र रखे जाने के साथ ही कोरोना वायरस के 2 मामलो की पुष्टि की गयी है. यह दोनों मामले सामने आने के बाद अब जम्मू नगर निगम पूरे शहर में फॉगिंग, स्प्रे, स्टरलाइजेशन और सैनिटेशन जैसे अभियान छेड़ कर इस बीमारी को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे है.
जम्मू नगर निगम का दावा है कि जिन इलाकों से अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले मिले हैं उन इलाकों के साथ साथ हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, सरकारी इमारतों, सरकारी अस्पतालों समेत जिन इमारतों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है वहां पर इस तरह के अभियान रोज़ाना चलाये जा रहे हैं.
नगर निगम पूरे शहर में फॉगिंग और स्प्रे के बाद कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड और एथेनॉल का छिड़काव कर शहर को स्टरलाइज कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus LIVE Updates: कोरोना को भारत सरकार ने आपदा घोषित किया
Coronavirus: मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला