जम्मू: जहां एक तरफ देश कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहा है वहीं जम्मू में रेलवे कर्मचारी यहां के रेलवे स्टेशन की साफ सफाई और सैनिटाइजेशन में जुटे हैं. जम्मू रेलवे स्टेशन को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ उपरकणों और केमिकल्स का सहारा लिया जा रहा है.
वहीं जम्मू रेलवे स्टेशन पर रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते कुछ एक ही रेलगाड़ियां पहुंची और जो पहुंची भी उनमें नाम मात्र के यात्री थे. स्टेशन पर भीड़ नहीं थी और ऐसे में स्टेशन को साफ और संक्रमण मुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया.
जम्मू रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म्स पर रेलवे के सफाई कर्मचारी मशीन और केमिकल लिए स्टेशन पर व्यापक सफाई अभियान चलाते दिखे. दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को साफ किया. साथ ही जिन स्थानों पर यात्री बैठते हैं उन स्थानों को केमिकल से संक्रमण मुक्त किया जा रहा था.
जम्मू मेल ट्रेन से जम्मू पहुंचे एक यात्री ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे इस सफाई अभियान की जम कर तारीफ की. उनके मुताबिक उन्हें इमरजेंसी में जम्मू आना पड़ा लेकिन यहां के रेलवे स्टेशन पर चलाये जा रहे इस सफाई अभियान के बाद वो खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
वहीं, रेलवे प्रशासन ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी बनाया है. जिसमें यहां पहुंच रहे यात्रियों का थर्मल चेक अप के साथ ही उनका हेल्थ रिकॉर्ड रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Janta Curfew के दौरान कैसा है देश का हाल, जानें इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें
Janta Curfew के दौरान कैसे हैं शाहीन बाग के हालात, क्या अभी भी जारी है प्रदर्शन?