जनता कर्फ्यू: मध्य प्रदेश की सड़कें सुनसान, आप अंदर तो कोरोना बाहर
जनता कर्फ्यू का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है.मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू के चलते सड़के सुनसान दिखाई दे रही हैं.
![जनता कर्फ्यू: मध्य प्रदेश की सड़कें सुनसान, आप अंदर तो कोरोना बाहर coronavirus janta curfew shows impact in Madhya Pradesh ANN जनता कर्फ्यू: मध्य प्रदेश की सड़कें सुनसान, आप अंदर तो कोरोना बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/22161638/image1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: इस समय दुनिया के सामने सबसे बड़ा संकट कोरोना वायरस है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के तहत लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. ताकि लोग अपने घरों में ही रहें और बहुत हद तक इस वायरस से बचाव हो सके.
इसका असर मध्य प्रदेश में व्यापक पैमाने पर देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के लगभग हर शहर और कस्बे की गलियों-सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घर पर ही हैं और जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है, लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति में कहीं भी लोगों का जमावाड़ा ना हो.
भोपाल में बाजार बंद, सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित
राजधानी भोपाल में लोगों ने खुद आगे बढ़कर इस मुहिम का समर्थन किया है. भोपाल के न्यू मार्केट, सिटी , चौक बाजार समेत तमाम बड़े मॉल और मार्केट पूरी तरीके से बंद हैं. सड़कें खाली हैं. इसके साथ ही सभी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित भी कर दिया गया है. ताकि एक साथ एक जगह पर बहुत से लोग इकट्ठे ना हो पाएं और संक्रमण से बचा जा सके.
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. इस दौरान होने वाले शादी विवाह के कार्यक्रम भी टाल दिए गए हैं. हालांकि इस वायरस के कारण लोगों को बड़े पैमाने पर दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी इससे बचाव के लिए लोग जागरुक नजर आ रहे हैं.
कोरोना संकट- इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर भी बंद
मध्य प्रदेश में करोना वायरस ने जबलपुर के रास्ते दस्तक दी. इसके चलते जबलपुर और आसपास के जिलों की सीमाओं को पूरी तरीके से लॉक कर दिया गया है. जबलपुर से सटे नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने परिस्थितियों के मद्देनजर एकतरफा आदेश जारी करते हुए आने वाले 15 दिनों तक शटडाउन की घोषणा की है. जिसके चलते ना तो कोई जिले की सीमा से बाहर जा सकेगा ना ही बाहर से अंदर दाखिल हो पाएगा.
वहीं कोरोना वायरस का असर मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी व्यापक पैमाने पर देखने को मिल रहा है. यहां के सभी मार्केट सूने पड़े हुए हैं, बड़ी इंडस्ट्रीज में भी काम नहीं हो रहा है. प्राइवेट कंपनियों, सरकारी संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें-
Janta Curfew के दौरान कैसा है देश का हाल, जानें इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें
Janta Curfew के दौरान कैसे हैं शाहीन बाग के हालात, क्या अभी भी जारी है प्रदर्शन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)