कोरोना वायरस: झारखंड में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 915 नए मामले आए, तीन और लोगों की मौत
राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 915 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 11,314 हो गयी. जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 106 तक पहुंच गयी है.
रांचीः झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी. इससे राज्य में इस संक्रमण से मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 106 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 915 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,314 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में तीन और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 तक पहुंच गयी है.
इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 915 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,314 हो गयी है.
राज्य के 11,314 संक्रमितों में से 4,314 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 6,894 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 106 लोगों की मौत हो चुकी है.
इधर , पश्चिम बंगाल में मामले 70 हजार के पार
इधर, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन सर्वाधिक 2,496 नए मामले आने से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गयी है.इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,496 नए मामले आने के बाद अभी तक कुल 70,188 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में फिलहाल 20,233 लोगों का उपचार चल रहा है और संक्रमण से ठीक होने की दर 68.92 फीसदी है.
यह भी पढ़ें-
बागी विधायक मामला : कांग्रेस के मुख्य सचेतक पहुंचे SC, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती