नई दिल्ली: महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरपा ही रखा है, लेकिन केरल, आंध्र प्रदेश के हालात भी बहुत गंभीर हैं. आंध्र प्रदेश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10.20 लाख तक पहुंच गई.


दूसरी ओर केरल में शनिवार को कोविड-19 से 73 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 26,685 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 1.98 लाख हो गई है. वहीं गुजरात की बात करें तो वहां के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 14097 नए मामले सामने आए, 6479 डिस्चार्ज हुए और 152 मौतें हुई हैं. कुल मामले 4,81,737  हो गए हैं.


आंध्र प्रदेश में अब तक 7,616 की मौत


आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 4,421 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके मुताबिक अब तक राज्य में किए गए 1.59 करोड़ नमूनों की जांच में से 10,20,926 संक्रमित पाए गए हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 9,31,839 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,616 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में फिलहाल 81,471 मरीज उपचाराधीन हैं.


गुजरात में 13804 नए मामले सामने आए


गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 1,07,594 हो चुके हैं, जबकि 6,171 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 3,67,972 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं. वहीं राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 13804 नए मामले सामने आए. 5618 लोग डिस्चार्ज हुए और 142 की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना के 4,67,640 कुल मामले हैं और 3,61,493 डिस्चार्ज हो चुके हैं. 


केरल में 26,685 नए मामले


केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 13,77,186 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 25 और लोगों की जान संक्रमण से गई है जिन्हें मिलाकर यहां महामारी से कुल 5,080 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों में ढिलाई न बरतने की अपील की है.


विजयन ने कहा कि सरकार ने आज निजी अस्पतालों के प्रबंधन से बात की और उन्होंने सरकार के साथ सभी तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया है. सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 7,067 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,73,202 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस वक्त राज्य में 1,98,576 मरीजों का उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौतें और दिल्ली HC की सख्त टिप्पणी