Coronavirus Kerala: देश का दक्षिण राज्य केरल इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. यहां अब हर दिन नए मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा दर्ज हो रही है. केरल में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी, जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है.
कुल कोरोना मामलों में केरल का हिस्सा 10.18 फीसदी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31 लाख 70 हजार 868 है. जबकि पूरे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 है. यानि करीब 10.18 फीसदी संक्रमण के मामले अकेले केरल से हैं. देश के बाकी राज्यों की तुलना में केरल में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर देश में सबसे ज़्यादा है.
केरल में संक्रमण के 9931 नए मामले दर्ज
केरल में सोमवार को संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख 70 हजार 868 हो गई है. वहीं, राज्य में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हजार 408 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 13,206 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30 लाख 33 हजार 258 हो गई है. राज्य में फिलहाल एक लाख 21 हजार 708 मरीजों का इलाज चल रहा है.