नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की वजह से देश में अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 418 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. ये वायरस और ज्यादा ना फैले इस लिए देश के कई राज्यों में शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों के कई शहरों को बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में किस-किस शहर को बंद किया गया है.
दिल्ली
दिल्ली- मध्य पूर्व
दिल्ली उत्तर
पश्चिम दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली
दक्षिण दिल्ली
पश्चिम दिल्ली
महाराष्ट्र-
मुंबई
अहमदनगर
औरंगाबाद
नागपुर
मुंबई उप-उर
पुणे
रत्नागिरी
रायगढ़
थाइन
यवतमाल
गुजरात-
कच्छ
राजकोट
गांधीनगर
सूरत
वडोदरा
अहमदाबाद
केरल-
तिरुवनंतपुरम
अलापुझा
एर्नाकुलम
इडूकी
कन्नूर
कासरगोड
कोट्टायम
मल्लपुरम
पथानामथिट्टा
त्रिशूर
हरियाणा-
फरीदाबाद
सोनीपत
पंचकुला
पानीपत
गुरुग्राम
हिमाचल प्रदेश-
कांगड़ा
जम्मू और कश्मीर-
श्रीनगर
जम्मू
कर्नाटक-
बैंगलोर
चिक्कबल्लपुर
मैसूर
कोडागू
कलबुर्गी
आंध्र प्रदेश-
विजयवाड़ा
वाईजैग
लद्दाख-
कारगिल
लेह
मध्य प्रदेश-
जबलपुर
ओडिशा-
खुर्दा
पुदुचेरी-
माहे
पंजाब-
होशियारपुर
एसएएस नगर
एसबीएस नगर
राजस्थान-
जयपुर
भीलवाड़ा
झुंझुनू
सीकर
तमिलनाडु-
चेन्नई
इरोड
कांचीपुरम
तेलंगाना-
भद्राद्री
कोठागुडम
हैदराबाद
मेधचई
रंगा रेड्डी
संगा रेड्डी
उत्तर प्रदेश-
आगरा
नोएडा
गाज़ियाबाद
वाराणसी
लखीमपुर खीरी
लखनऊ
उत्तराखंड-
देहरादून
पश्चिम बंगाल-
कोलकाता
उत्तर 24 परगना
ये भी पढ़ें
कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री
पटना में रुके विदेशी नागरिकों को पुलिस ने कोरोना की जांच के लिए अस्पताल भेजा