नई दिल्ली: भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 271 हो गई है. बीते दो दिन में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें. उन्होंने रविवार 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू की अपील की है. आपको बताते हैं कि कैसे कोरोना ने अपने पैर भारत में पसारे और 5 लोगों की जान ले ली.


फरवरी तक 5 और मार्च में 271 हो गई कोरोना संक्रमितों की संख्या


कोरोना संक्रमण भारत में शुरुआत में काफी सुस्ती से फैल रहा था. अगर शुरुआत के आंकड़ों की बात करें तो भारत में जनवरी में सिर्फ 1 व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित था. फरवरी में सिर्फ 2 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और कुल संख्या 3 हो गई.


इस जानलेवा वायरस ने मार्च में सबसे अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. मार्च की शुरुआत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या जहां 5 थी वहीं यह संख्या आज बढ़कर 271 हो गई है. 2 मार्च को कोरोना से सिर्फ 5 लोग संक्रमित थे. 3 मार्च को यह संख्या बढ़कर 6 हो गई. वहीं 4 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई जो 5 मार्च को 30 तक पहुंच गई. 10 मार्च तक यह संख्या बढ़कर 50 हो गई.


10 मार्च के बाद तेजी से बढ़ी संख्या


कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में 10 मार्च के बाद तेजी से इजाफा हुआ. जहां 11 मार्च को 60, 12 मार्च को 73, 13 मार्च को 81, 14 मार्च को 84 और 15 मार्च को 110 हो गई. 16 मार्च को इन लोगों की संख्या बढ़कर 114 हो गई थी.


इसके बाद 17 मार्च को सीधे 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गई. गौरतलब है कि अब भारत में कुल 271 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.  कल तक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 223 थी.


यहां पढें


Coronavirus: पीएम मोदी को याद आई युवराज-कैफ की जोड़ी, कहा- एक और पार्टनरशिप की जरूरत 


Coronavirus: फ्रांस से लौटे युवक ने नियमों को ताक पर रख रचाई शादी, एक हजार लोगों को भी बुलाया