दिल्ली: कृषि भवन दो दिनों के लिए सील, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुआ फैसला
कृषि भवन में चार मंत्रालयों के दफ्तर हैं. जब तक बिल्डिंग सील रहेगी तब तक सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे. कृषि भवन को 19 मई और 20 मई के लिए सील कर दिया गया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कृषि भवन को सील कर दिया गया है. एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक, 17 मई को एक कर्मचारी कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया. बिल्डिंग को 19 मई और 20 मई यानी दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
घर से काम करेंगे कर्मचारी
पशुपालन और डेयरी विभाग का कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. कृषि भवन में चार मंत्रालयों के दफ्तर हैं. यहां कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य और उपभोक्ता मामले और पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के दफ्तर हैं. जब तक बिल्डिंग सील रहेगी तब तक सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
भारत में कोरोना वायरस का अब तक का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 96169 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 36824 मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. इस वायरस की वजह से अब तक भारत में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा 3029 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 5242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों में 56316 एक्टिव केस हैं.
1999 के बाद भारत में आने वाला यह दूसरा प्रचंड चक्रवातीय तूफान है ‘अम्फान’