नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 121 हो गई है. दिल्ली सरकार कह रही ह कि इस वायरस से लड़ने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.


कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘’सोचता था कि इतने पराक्रमी-पुरुषार्थी और देशभक्त बच्चों की भारत मां कैसे 1000 साल ग़ुलाम रही. आज देखकर समझ आता है. देश मरता हो मर जाए पर कुछ नीचों का मज़हबी-तुष्टिकरण वाला वोट जुगाड़ू एजेंडा बचना चाहिए. शायद हम डिजर्व भी करते है जो ऐसे लंपटों को पहचानने के बाद भी चुनते हैं.’’





अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’हज़ारों करोड़ों के विज्ञापन देकर मीडिया को चुप करा लोगे नीचेश्वर,दिन में चार बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस और सौ बार पैसे देकर एड के बहाने चेहरा भी दिखा लोगो पर ईश्वर कभी तो तुम्हारे इन बेहिसाब पापों का हिसाब करेगा. भारत के अखंडित तप का पुण्यफल दे ईश्वर ! हमारे गाँवों-ग़रीबों को बचा.’’ एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन आज नहीं तो कल निकलेगा, इस विपदा का हल निकलेगा. माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का निशाना दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले को लेकर है. बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुमार विश्वास ने पीएम केयर्स में पांच लाख रुपये का अंशदान दिया है.


इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है. इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले. इसमें से 617 को हॉस्पिटल और बाक़ी को क्वॉरन्टीन में भर्ती कराया गया है. सिसोदिया ने इस ऑपरेशन में लगे मेडिकल स्टाफ, पुलिस, डीटीस स्टाफ और प्रशासन के लोगों को धन्यवाद दिया.